
नई दिल्ली। शेफाली वर्मा (Shefali Varma) ने पिछले कुछ समय से भारतीय टीम (Indian Team) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है और अब उन्हें इसका इनाम मिला है। शेफाली को आईसीसी (ICC) की तरफ से नवंबर 2025 महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड (Player of the Month Award) दिया गया है। वह अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं और टीम इंडिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुकी हैं।
शेफाली वर्मा को महिला वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद टीम में जगह मिली थी। इसके बाद उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और अच्छा प्रदर्शन किया। तब साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 78 गेंदों में कुल 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल रहे। बल्लेबाजी के बाद उन्होंने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और उनके साउथ अफ्रीका की धाकड़ बल्लेबाज टिक नहीं पाईं। उन्होंने 7 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट झटके थे। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था।
शेफाली वर्मा ने कहा कि मैं आभारी हूं कि मैं फाइनल में टीम की सफलता में योगदान दे सकी और पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के इतिहास रचने का हिस्सा बन सकी। प्लेयर ऑफ मंथ चुने जाने पर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं यह अवॉर्ड अपनी टीम के साथियों, कोचों, परिवार और उन सभी को समर्पित करती हूं जिन्होंने अब तक मेरे सफर में मेरा साथ दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved