
नई दिल्ली। 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Old Trafford Stadium) में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (4th match of the test series) खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की असली परीक्षा होगी। इस मैदान पर भारतीय टीम अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। चाहे वह भारतीय बल्लेबाज हों या गेंदबाज, दोनों का प्रदर्शन इस मैदान पर उतना अच्छा नहीं रहा है। लेकिन आगामी मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के पास मैनचेस्टर के मैदान पर 43 साल के सूखे को खत्म करने का मौका होगा।
दरअसल मैनचेस्टर के मैदान पर अब तक सिर्फ चार भारतीय गेंदबाज पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब हो पाए हैं। इन चार गेंदबाजों में लाला अमरनाथ, दिलीप दोशी, वीनू मांकड़ और सुरेंद्रनाथ का नाम शामिल है। भारत की तरफ से इस मैदान पर आखिरी पांच विकेट हॉल 1982 में दिलीप दोशी ने लिया था उनके बाद से कोई भी भारतीय गेंदबाज टेस्ट फॉर्मेट में यहां पर पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। ऐसे में अगर आगामी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप या कोई भी गेंदबाज पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहते हैं तो वह 1982 के बाद इस मैदान पर पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीरीज में अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं और वहां वह 12 विकेट ले चुके हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से वह बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। वहीं मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने अभी तक तीनों मैच खेला है और वहां उनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं। बर्मिंघम टेस्ट मैच में उन्होंने 7 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं आकाशदीप ने भी दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 4 विकेट हॉल लिया था।
बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से हो सकता है कि उन्हें चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया जाए। लेकिन अगर उन्हें इस टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलता है तो वह टीम इंडिया को मैनचेस्टर में एक ऐतिहासिक जीत दिलाना चाहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved