img-fluid

भारतीय लड़के ने Apple में निकाली कमी, मिला लाखो का इनाम

September 02, 2022

नई दिल्ली: Bug Bounty प्रोग्राम के तहत तमाम टेक कंपनियां (tech companies) अपने प्रोडक्ट में दिक्कत बताने पर लोगों को पैसे देती हैं. ऐसा ही एक बग आशीष धोने ने खोजा है. आशीष को ऐपल ने 7000 डॉलर (लगभग 5,58,890 रुपये) इनाम में दिए हैं. यह इनाम Blind XSS खोजने की वजह से आशीष को ऐपल (Apple) ने दिया है.

आशीष धोने ने बताया कि इससे पहले उन्होंने Apple Teacher Learning Center पोर्टल को हैक किया था. बाद में ऐपल ने इस पोर्टल में जरूर बदलाव किए और इसके बाद भी उन्होंने पोर्टल को हैक कर लिया. इस खामी की जानकारी आशीष ने ऐपल को दी, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें इनाम दिया है.

आशीष की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वर्ल्ड गूगल हैकर्स की Top 120 लिस्ट में उनका नाम शामिल है. उन्हें साल 2021 में बेस्ट बग हंटर का खिताब भी मिला है. अपनी लिंक्डइन पोस्ट के साथ आशीष ने ऐपल के मेल का स्क्रीन शॉट भी ऐड किया है, जिसमें उन्हें बग रिपोर्ट करने के लिए इनाम दिया गया है.

ऐपल की ओर से भेजे गए ई-मेल में कहा गया है कि आपकी भेजी गई रिपोर्ट Apple Security Bounty के लिए क्वालिफाई की गई है. ऐपल आपको 7 हजार डॉलर बतौर इनाम दे रहा है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी शख्स को बग बॉउंटी के लिए पैसे मिले हैं.

Share:

  • मोदी सरकार इकॉनॉमी को नहीं विपक्षी सरकारों को रीसेट करने में लगी है - गौरव वल्लभ

    Fri Sep 2 , 2022
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने कहा, “मोदी सरकार (Modi Government) इकॉनॉमी को नहीं (Not the Economy), कई राज्यों में (In Many States) विपक्षी दलों की सरकारों (Opposition Governments) को रीसेट करने में लगी है (Is Trying to Reset) ।” कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी जी को अर्थव्यवस्था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved