img-fluid

ED की रडार पर आए भारत के कुछ सेलेब्रिटी, पाकिस्तान की बेटिंग ऐप का कर रहे थे प्रचार

December 19, 2024

नई दिल्‍ली । मैजिकविन बेटिंग ऐप केस (MagicWin Betting App Case) की जांच कर रही ED यानी प्रवर्तन निदेशालय को अब पाकिस्तानी कनेक्शन (Pakistani Connection) मिला है। हालांकि, इसे लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि भारत में छोटे और बड़े पर्दे के कई सेलेब्रिटी (Celebrity) इस ऐप के प्रचार में जुटे हुए थे। संभावनाएं हैं कि आने वाले दिनों में कुछ सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।


सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ऐप का मालिक पाकिस्तानी नागरिक है। उन्होंने यह भी बताया है कि रुपया दुबई के जरिए पाकिस्तान से भारत भेजा जाता था। ईडी को पहली बार इस ऐप मामले में पाकिस्तानी एंगल मिला है। फिलहाल जांच जारी है। इस संबंध में ईडी बीते 6 महीनों में 67 ठिकानों पर रेड कर चुकी है।

खबर है कि ईडी पहले ही मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है। चैनल से बातचीत में सूत्रों ने बताया है कि ईडी ने इस वीकेंड दो और सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया है। साथ ही अगले सप्ताह कम से कम 7 सेलेब्स को तलब किया जाएगा।

जांचकर्ताओं ने पाया है कि मैजिकविन एक बेटिंग वेबसाइट है, जिसे गेमिंग वेबसाइट के तौर पर दिखाया जा रहा था। सूत्रों ने जानकारी दी कि दुबई में रह रहे भारतीय नागरिक इसे चला रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि अन्य जगहों से गेम के API कॉपी किए गए थे और मैजिकविन पर रीब्रॉडकास्ट किया गया था।

Share:

  • अमेरिका ने पाकिस्‍तान पर दिखाई सख्‍ती, मिसाइल प्रोग्राम पर लगाया बैन, तीन कंपनियों पर भी लगा जुर्माना

    Thu Dec 19 , 2024
    वॉशिंगटन । पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर अमेरिका (America) का रुख बिल्कुल भी नर्म नहीं हुआ है। इस बात की झलक अमेरिका के ताजा फैसलों से मिल रही है। अमेरिका ने पाकिस्तान के ऊपर कई नए प्रतिबंध (Restrictions) लगाए हैं। यह प्रतिबंध उसकी लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों (Ballistic missile programs) के चलते लगाए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved