
मुंबई। भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री (famous actress of indian cinema) जयंती (Jayanti) का निधन (Death) हो गया। उन्होंने 76 साल की उम्र में सोमवार 26 जुलाई को आखिरी सांस ली। जयंती (Jayanti) ने कई भाषा की फिल्मों में काम किया था, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा कन्नड़ फिल्में (kannada movies) करने के लिए जाना जाता है। वह कन्नड़ सिनेमा(kannada cinema) की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं। वह फिल्मों में अपने खास और अलग अभिनय के लिए जानी जाती थीं।
जयंती (Jayanti) के निधन की जानकारी उनके बेटे कृष्णा कुमार ने दी है। कृष्णा कुमार ने कहा कि वह बीमारियों से उबर रही थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने अपनी नींद के दौरान अंतिम सांस ली। वहीं दिवगंत अभिनेत्री ने पिछले साल बताया था कि वह लॉकडाउन के दौरान हम्पी में फंसी हुई थी और समय का उपयोग प्रकृति और परिवेश में कर रही थीं और वायरल वीडियो कॉल के माध्यम से अपने साथियों के साथ समय बिताने के लिए भी समय निकाल रही थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved