img-fluid

World Cup final में इस्तेमाल की गई पिच पर भारतीय कोच ने उठाए थे सवाल, ICC ने जारी की रेटिंग

December 08, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पिछले महीने विश्व कप के फाइनल (world cup finals) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हार गई थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कंगारू टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया था। इस हार के बाद बीसीसीआई (BCCI.) ने बैठक में कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid.) से बात की तो भारतीय कोच (Indian coach.) ने पिच पर सवाल उठाए थे। अब आईसीसी ने पिच की रेटिंग जारी (ICC releases pitch rating) कर दी है। उसने फाइनल में इस्तेमाल की गई पिच को औसत करार दिया है।


आईसीसी ने पिच को भले ही औसत करार दिया है, लेकिन आउटफील्ड को शानदार बताया गया है। आईसीसी के मैच रेफरी और जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी पाइक्रॉफ्ट ने आउटफील्ड को ‘बहुत अच्छा’ माना। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल जीतकर छठी बार विश्व कप अपने नाम किया था। उसने खिताबी मुकाबले में भारत को छह विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 240 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। ट्रेविस हेड ने उसके लिए 120 गेंद पर 137 रन बनाए थे।

चार मैदानों की पिचों को भी औसत बताया गया
भारत के लीग मैचों के दौरान कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद और चेन्नई में इस्तेमाल किए गए पिचों को भी औसत बताया गया है। इन मैदानों पर टीम इंडिया ने क्रमश: दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में इस्तेमाल की गई पिच को अच्छा बताया गया।

श्रीनाथ ने ईडन गार्डन्स के आउटफील्ड को बेहतर बताया
आईसीसी ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पिच को भी औसत बताया है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने 49.4 ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 212 रन पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवरों में सात विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। आईसीसी मैच रेफरी और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने ईडन गार्डन्स के आउटफील्ड को बहुत अच्छा बताया।

Share:

  • भाजपा ने तीन राज्यों में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, कल हो सकता है मुख्यमंत्रियों का ऐलान

    Fri Dec 8 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भाजपा (BJP) ने राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) को चुनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। भाजपा ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त (supervisor appointed) कर दिए हैं, जो आज शाम तक संबंधित राज्यों में पहुंच जाएंगे। राजस्थान के लिए भाजपा ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved