img-fluid

भारतीय क्रिकेट को इंग्लैंड में मिला बड़ा सम्मान, सुनील गावस्कर के नाम पर होगा स्टेडियम

July 23, 2022

लंदन। इंग्लैंड (England) में भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) को एक बड़ा सम्मान मिला है। टीम इंडिया (team india) के पूर्व कप्तान (former captain) और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम पर इंग्लैंड के स्टेडियम का नाम रखा जाएगा। लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम शनिवार (23 जुलाई) को बदला जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि इंग्लैंड में किसी स्टेडियम का नाम भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा जा रहा हो।

अमेरिका के कैंटकी में एक मैदान का नाम ‘सुनील गावस्कर फील्ड’ है। वहीं, तंजानिया के जांसीबार में ‘सुनील गावस्कर क्रिकेट स्टेडियम’ तैयार हो रहा है। अब इंग्लैंड में गावस्कर को यह सम्मान मिला है। लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड के नाम को बदलने की मुहिम भारतीय मूल के सांसद रहे कीथ वाज ने शुरू की थी। उन्होंने लंबे समय तक लीसेस्टर का प्रतिनिधित्व किया था।


इस सम्मान को लेकर गावस्कर ने कहा, ”मैं काफी खुश हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि लीसेस्टर में एक मैदान का नाम मेरे नाम पर किया जा रहा है। लीसेस्टर में खेल को लेकर जबरदस्त समर्थन है। यह मेरे लिए वास्तव में एक बड़ा सम्मान है।” वहीं, कीथ वाज ने कहा, ”वह सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहे हैं। गावस्कर दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक हैं। वह सिर्फ लिटिल मास्टर ही नहीं, बल्कि इस खेल के ग्रेट मास्टर भी हैं।”

गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी थे। उन्होंने लंबे समय तक टेस्ट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा था। उनके रिकॉर्ड को सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा था। गावस्कर ने भारत के लिए कुल 125 टेस्ट मैच में 34 शतक लगाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10122 रन निकले। टेस्ट में उनका औसत 51.12 का रहा। 108 वनडे में गावस्कर ने 3092 रन बनाए।

Share:

  • दिल्ली : गौतमपुरी इलाके में 50 साल के शख्स की लाश फ्रिज से बरामद, सिर पर मिले चोट के निशान

    Sat Jul 23 , 2022
    नई दिल्‍ली । राजधानी दिल्ली (Delhi) में कत्ल (murder) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली के गौतमपुरी इलाके (gautampuri area) में एक 50 साल के शख्स की लाश फ्रिज से बरामद की गई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. शुरुआती तहकीकात में लाश के सिर पर चोट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved