
मुंबई। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला (three-match Test series) के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए रवाना हुई। भारत और दक्षिण अफ्रीका 26 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट श्रृंखला में आमने-सामने होंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टेस्ट टीम के रवानगी की तस्वीरें साझा कीं।
बीसीसीआई ने गुरुवार सुबह को अपने ट्विटर अकाउंट पर भारतीय खिलाड़ियों की चार फोटो पोस्ट की है, जिसमें खिलाड़ी फ्लाइट में बैठे हुए हैं। बोर्ड ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सब एकसाथ।’
अभ्यास सत्र के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :
विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved