img-fluid

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक साल पहले आज ही के दिन खेला था अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट

November 22, 2020

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन काफी यादगार है। पिछले साल आज ही के दिन 22 नवंबर 2019 को भारतीय टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीसरे दिन एक पारी और 46 रन से हराया था।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी 2-0 से अपने नाम कर ली थी। भारतीय टीम की यह लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज जीत और 12वीं घरेलू श्रृंखला जीत थी।

इस मैच में ईशांत शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। ईशांत ने इस मुकाबले में नौ विकेट झटके थे।

भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में बांग्लादेश को 106 रनों पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर कुल 347 रन बनाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 136 रनों की पारी खेली, जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे ने अर्धशतक बनाए।

दूसरी पारी में भी बांग्लादेशी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 195 रनों पर सिमट गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • आयुर्वेद के डॉक्टरों को सर्जरी का अधिकार मिलने से भड़का IMA

    Sun Nov 22 , 2020
    नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (Central Council Of Indian Medicine) ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि आयुर्वेद के डॉक्टर भी कुल 58 तरह की सर्जरी करेंगे। उन्हें जनरल सर्जरी (सामान्य चीर-फाड़), ईएनटी (नाक, कान, गला), ऑप्थेलमॉलजी (आंख), ऑर्थो (हड्डी) और डेंटल (दांत) से संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए जरूरी सर्जरी कर पाएंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved