दुबई। शारजाह (Sharjah) में रहने वाले भारतीय प्रवासी (Indian Diaspora) शिवामूर्ति कृष्णप्पा ने बिग टिकट ड्रॉ में 12 मिलियन दिरहम (24 करोड़ रु.) की धनराशि जीती है।
शिवामूर्ति कृष्णप्पा (Shivamurthy Krishnappa) ने 27 फरवरी को ड्रॉ के लिए टिकट खरीदा था। उन्होंने बताया कि वह विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि उन्होंने ड्रॉ जीत लिया है। जैसे ही होस्ट रिचर्ड ने उनका घोषित किया, वह हैरानी के साथ खुशी से उछल पड़े।
वह मूल रूप से कर्नाटक राज्य के शिमोगा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जीती हुई धनराशि से वह घर खरीदना चाहते हैं। उसके बाद बचे हुए रुपये अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचाकर रखना चाहते हैं।
वह साल 2005 से दुबई में रह रहे हैं और पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं। पिछले एक साल से वह टिकट खरीद रहे थे। इस समय विशेष ऑफर के चलते उन्होने दो टिकट खरीदे थे।
ड्रॉ के आयोजकों का कहना है कि उन्होंने इस साल नए तरीके से ड्रॉ की शुरुआत की। ग्राहकों को लुभाने के लिए निरंतर नई चीजें लागू करते रहते हैं। अगले महीने तीन अप्रैल को 10 मिलियन दिरहम, 5 मिलियन दिरहम और रेंज रोवर ड्रीम कार को ड्रॉ में शामिल करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved