img-fluid

Sharjah में भारतीय प्रवासी ने ड्रॉ में जीते 24 करोड़ 

March 05, 2021

दुबई। शारजाह  (Sharjah) में रहने वाले भारतीय प्रवासी (Indian Diaspora) शिवामूर्ति कृष्णप्पा ने बिग टिकट ड्रॉ में 12 मिलियन दिरहम (24 करोड़ रु.) की धनराशि जीती है।


शिवामूर्ति कृष्णप्पा (Shivamurthy Krishnappa) ने 27 फरवरी  को ड्रॉ के लिए टिकट खरीदा था। उन्होंने बताया कि वह विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि उन्होंने ड्रॉ जीत लिया है। जैसे ही होस्ट रिचर्ड ने उनका घोषित किया, वह हैरानी के साथ खुशी से उछल पड़े।

वह मूल रूप से कर्नाटक राज्य के शिमोगा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जीती हुई धनराशि से वह घर खरीदना चाहते हैं। उसके बाद बचे हुए रुपये अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचाकर रखना चाहते हैं।


वह साल 2005 से दुबई में रह रहे हैं और पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं। पिछले एक साल से वह टिकट खरीद रहे थे। इस समय विशेष ऑफर के चलते उन्होने दो टिकट खरीदे थे।

ड्रॉ के आयोजकों का कहना है कि उन्होंने इस साल नए तरीके से ड्रॉ की शुरुआत की। ग्राहकों को लुभाने के लिए निरंतर नई चीजें लागू करते रहते हैं। अगले  महीने तीन अप्रैल को 10 मिलियन दिरहम, 5 मिलियन दिरहम और रेंज रोवर ड्रीम कार को ड्रॉ में शामिल करेंगे।

Share:

  • Rana Daggubatti की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का ट्रेलर जारी

    Fri Mar 5 , 2021
    राणा दग्गुबत्ती (Rana Daggubatti) की आगामी फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ (elephant my friend) काफी समय से चर्चा में हैं। ‘हाथी मेरे साथी’ जंगल पर आधारित एडवेंचर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में राणा दग्गुबत्ती और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में राणा दग्गुबत्ती और पुलकित सम्राट के अलावा श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved