img-fluid

वैश्विक प्रतिकूलताओं के बावजूद तेजी से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: सीतारमण

October 16, 2022

नई दिल्ली/वांशिग्टन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि वैश्विक प्रतिकूलताओं (global adversities) के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) तेजी से विकास करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर रहेगी और वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान इसके 7 फीसदी के दर से बढ़ने का अनुमान है।


सीतारमण ने भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी को ‘एकआयामी’ दृष्टिकोण से नहीं देखने का विश्व बैंक से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ‘नुकसानदायक सब्सिडी’ और संवदेनशील परिवारों को दिए जाने वाले ‘लक्षित समर्थन’ में अंतर करना जरूरी है। इससे पहले वित्त मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ से मुलाकात के दौरान मौजूदा वैश्विक परिदृश्य और अगले वर्ष भारत की जी20 समूह की अध्यक्षता से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक और जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर की बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं। भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक साल के लिए जी-20 समूह का अध्यक्ष बनने जा रहा है। इस दौरान वह जी-20 समूह की 200 से ज्यादा बैठकों की मेजबानी करेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में मिले कोरोना के 28 नये मामले, 17 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

    Sun Oct 16 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 28 नये मामले (28 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 17 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 545 हो गई है। हालांकि, राहत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved