इस्लामाबाद। दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास (Pakistan Embassy) के अधिकारी पर पंजाब की एक महिला प्रोफेसर ने अभद्र व्यवहार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। महिला ने पाकिस्तान (Pakistan) जाने के लिए ऑनलाइन वीजा के लिए अप्लाई किया था। इसी सिलसिले में वह पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan Embassy) गई थी। पीड़ित महिला ने विदेश मंत्री जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) को पत्र लिख कर न्याय दिलाने की मांग की है।
महिला ने पाकिस्तान जाने के लिए ऑनलाइन वीजा का आवेदन किया था और इसी सिलसिले में वह पाकिस्तान दूतावास गई थीं। पीड़िता ने इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है। साथ पाकिस्तान सरकार से भी पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने कहा है कि दुर्व्यवहार पर उसकी जीरो टॉलरेंस की नीति है और वह भारतीय महिला की शिकायत की तहकीकात कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved