img-fluid

भारतीय फुटबॉल एक विस्तारित परिवार की तरह : कल्याण चौबे

September 05, 2022

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) (All India Football Federation (AIFF)) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष (Newly elected president) कल्याण चौबे (Kalyan Choubey) ने कहा है कि भारतीय फुटबॉल एक विस्तारित परिवार की तरह है। हम चाहते हैं कि यह नई ऊंचाइयां हासिल करे।


रविवार को फुटबॉल हाउस में स्टाफ सदस्यों के साथ पहली बातचीत में अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि एआईएफएफ के संचालन के केंद्र में जवाबदेही, पारदर्शिता और दक्षता रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय फुटबॉल एक विस्तारित परिवार की तरह है। हम सभी इसके सदस्य हैं। हम सभी चाहते हैं कि भारतीय फुटबॉल और ऊंचाइयां हासिल करे, इसलिए लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे।

चौबे ने कहा कि वह हमेशा उच्चतम स्तर की पारदर्शिता में विश्वास करते हैं और चाहते हैं कि एआईएफएफ इसका एक उदाहरण स्थापित करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पिछले पांच वर्षों की बैलेंस शीट और चालू वित्त वर्ष की प्रोविजनल बैलेंस शीट तैयार करने को कहा। उन्होंने बताया कि मैंने एआईएफएफ प्रशासन के हर विभाग के लिए दो कार्यकारी समिति सदस्यों को नियुक्त करने का फैसला किया है। इससे न केवल विभाग के सुचारू कामकाज में मदद मिलेगी, बल्कि सभी हितधारकों को एक साथ लाया जा सकेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • एफएसडीसी बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगी वित्त मंत्री

    Mon Sep 5 , 2022
    -वित्त मंत्री 15 सितंबर को 26वीं एफएसडीसी बैठक की करेंगी अध्यक्षता नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के बीच 15 सितंबर को अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति (current state of economy) की समीक्षा (review ) करेंगी। वह ये समीक्षा वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की 26वीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved