img-fluid

भारत सरकार ने अकाउंट-पोस्ट हटाने को कहा… एलन मस्क के एक्स का दावा

February 22, 2024

नई दिल्ली: भारत सरकार ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) से कुछ अकाउंट और पोस्ट को हटाने के लिए कहा है. एक्स ने यह दावा अपने ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स अकाउंट के जरिए किया है. प्लेटफार्म ने कहा कि हम इससे सहमत नहीं हैं. ये पोस्ट और अकाउंट सिर्फ भारत में नहीं दिखेंगे. एक्स के ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स ने पोस्ट कर लिखा है कि भारत सरकार ने कार्यकारी आदेश जारी कर कहा है कि एक्स कुछ अकाउंट और पोस्ट्स पर कार्रवाई करें, जो कि जुर्माना और कारावास सहित संभावित सजा के अधीन हैं.

इन आरोपों के केंद्र सरकार और सोशल मीडिया के बीच तकरार बढ़ सकती है. एक्स के ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स ने पोस्ट में कहा गया है कि आदेश के तहत हमें भारत में इस तरह के अकाउंट्स और पोस्ट को बंद करना है. हालांकि, हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और मानते हैं कि इन पोस्टों के लिए भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मान रखा जाना चाहिए.


एक्स ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला दिया
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता यानी फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का हवाला देते हुए एलन मस्क की कंपनी ने लिखा है कि केंद्र सरकार के आदेश मानते हुए कंपनी इन अकाउंट्स और पोस्ट को केवल भारत में ही रोकेगी. हमारी स्थिति के अनुरूप भारत सरकार के रोकने के आदेशों को चुनौती देने वाली एक रिट अपील पेंडिंग है. हमने अपनी नीतियों के अनुसार प्रभावित यूजर्स को इन एक्शन के बारे में बता दिया है.

सरकार के आदेश को सार्वजनिक करना चाहता है प्लेटफॉर्म
ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स ने लिखा है कि कानूनी प्रतिबंधों के कारण हम सरकार के आदेश को प्रकाशित करने में असमर्थ हैं, लेकिन हमारा मानना है कि पारदर्शिता के लिए उन्हें सार्वजनिक करना जरूरी है. खुलासा नहीं करने की कमी के कारण जवाबदेही में कमी आ सकती है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब एक्स ने इस तरह के आरोप लगाए हैं. उसका साल 2021 में भी यही कहना था कि भारत की सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है.

Share:

  • हमारे बैंक खातों से 65 करोड़ निकाल लिए गए, कांग्रेस का सरकार पर बड़ा आरोप

    Thu Feb 22 , 2024
    नई दिल्ली: हाल फिलहाल में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया था कि उनके अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. अब पार्टी ने एक और बड़ा आरोप लगाया है. आरोप है कि आयकर विभाग ने उसके तीन बैंक खातों से अवैध रूप से 65 करोड़ रुपए निकाल लिए. पार्टी के यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved