img-fluid

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत सरकार ने दिया वीजा

September 25, 2023

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) को भारत दौरे पर आना है. इसके लेकर बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम को भारत सरकार (Indian government) से वीजा मिल गया है. पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान (afghanistan) को भी वीजा मिल गया है. बता दें कि पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप के लिए बुधवार (27 सितंबर) को हैदराबाद पहुंचना है.

टीम को भारत आने में अब 2 ही दिन बचे हैं. इससे पहले ही टीम को सोमवार को वीजा मिल गया है. ऐसे में पाकिस्तान टीम के लिए यह अच्छी खबर रही है. दरअसल, वीजा मिलने में हो रही देरी के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) काफी नाराज नजर आ रहा था. उसने वीजा मिलने में हो रही देरी को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को खरी खोटी सुनाई थी और शिकायत भी की थी.


पीसीबी ने आईसीसी से कहा था कि वीजा में देरी से पाकिस्तान टीम की तैयारियों पर असर पड़ सकता है. बता दें कि पाकिस्तान को बुधवार को हैदराबाद पहुंचना है, जहां उसे अपना पहला प्रैक्टिस मैच शुक्रवार (29 सितंबर) को खेलना है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में ही खेलना है.

Share:

  • MP चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, जानिए किसे कहा से मिला टिकट

    Mon Sep 25 , 2023
    MP BJP Candidate List 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव (MP assembly elections 2023) है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार भी पार्टी ने 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी की इस लिस्ट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved