img-fluid

बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा को लेकर भारत सरकार गंभीरता से संज्ञान ले – कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा

December 20, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress MP Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा को लेकर (Over increasing violence in Bangladesh) भारत सरकार गंभीरता से संज्ञान ले (Indian Government should take Serious Cognizance) ।


बांग्लादेश में धर्म का अपमान करने के आरोप में एक हिन्दू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने गहरी चिंता जताई  है। उन्होंने इस घटना को मानवता के ख़िलाफ़ अपराध बताते हुए भारत सरकार से संज्ञान लेने की मांग की है। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि बांग्लादेश में हिन्दू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्ण हत्या का समाचार अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हत्या मानवता के विरुद्ध अपराध है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू, ईसाई और बौद्ध अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा को लेकर भारत सरकार को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश सरकार के समक्ष अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा मज़बूती से उठाए।

जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के मैमनसिंह ज़िले के भालुका इलाके में धर्म का अपमान करने के आरोप में भीड़ ने एक हिन्दू युवक को पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना गुरुवार रात भालुका उपजिला के दुबालिया पाड़ा क्षेत्र में हुई। भालुका पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर रिपन मिया ने बताया कि युवक की हत्या के बाद उसके शव को एक पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई। पुलिस ने मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और मामले की जांच जारी है।

Share:

  • बांग्लादेश के मौजूदा हालात लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए खतरनाक संकेत - कांग्रेस सांसद शशि थरूर

    Sat Dec 20 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने कहा कि बांग्लादेश के मौजूदा हालात (Current situation in Bangladesh) लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए खतरनाक संकेत हैं (Is dangerous sign for the Democratic Process) । कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में जाने-माने मीडिया हाउस पर हो रहे हमलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved