
नई दिल्ली: भारत सरकार (Government of India) ने तुर्किए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation) ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए तुर्की एयरपोर्ट की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस भारत के 8 एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग की सर्विस देती है.
हाल ही में मुंबई में शिंदे गुट के एक प्रतिनिधिमंडल ने 13 मई को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें मांग की गई थी कि मुंबई एयरपोर्ट तुर्की की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज के साथ अपना संबंध समाप्त कर दे. सेलेबी मुंबई एयरपोर्ट पर लगभग 70 फीसदी ग्राउंड ऑपरेशन संभालती है. इसमें यात्री सेवाएं, लोड नियंत्रण, उड़ान संचालन, कार्गो और डाक सेवाएं, गोदाम और पुल संचालन शामिल हैं.
सीमा पर तनाव में पाकिस्तान को ड्रोन भेजने के बाद भारत में तुर्किए का पुरजोर विरोध हो रहा है. टर्की सेब से लेकर ड्रायफ्रूट और मार्बल ले लेकर अन्य सामना तक का बहिष्कार किया जा रहा है. और तो और तुर्किए जाने वाले भारतीयों ने वहां की बुकिंग भी कैंसिल कर दी है. इससे तुर्किए को टूरिज्म सेक्टर में तगड़ा झटका लगा है.
दिल्ली की जेएनयू और यूपी की कानपुर यूनिवर्सिटी ने तुर्किए की यूनिवर्सिटी के साथ समझौता भी तोड़ दिया. टर्की सेब का बहिष्कार किया जा रहा है. इतना ही तुर्किए में फिल्म शूटिंग पर रोक लगाने की मांग हो रही है. भारत के लोग वहां जाने का बॉयकॉट कर रहे हैं. भारत में ‘बॉयकॉट तुर्की’ का ट्रेंड सा चल पड़ा है. हर तरह से तुर्किए के खिलाफ विरोध की आवाज उठ रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved