img-fluid

भारत सरकार ने तुर्किए के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, रद्द की Celebi एयरपोर्ट की सिक्योरिटी क्लीयरेंस

May 15, 2025

नई दिल्ली: भारत सरकार (Government of India) ने तुर्किए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation) ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए तुर्की एयरपोर्ट की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस भारत के 8 एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग की सर्विस देती है.

हाल ही में मुंबई में शिंदे गुट के एक प्रतिनिधिमंडल ने 13 मई को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें मांग की गई थी कि मुंबई एयरपोर्ट तुर्की की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज के साथ अपना संबंध समाप्त कर दे. सेलेबी मुंबई एयरपोर्ट पर लगभग 70 फीसदी ग्राउंड ऑपरेशन संभालती है. इसमें यात्री सेवाएं, लोड नियंत्रण, उड़ान संचालन, कार्गो और डाक सेवाएं, गोदाम और पुल संचालन शामिल हैं.


सीमा पर तनाव में पाकिस्तान को ड्रोन भेजने के बाद भारत में तुर्किए का पुरजोर विरोध हो रहा है. टर्की सेब से लेकर ड्रायफ्रूट और मार्बल ले लेकर अन्य सामना तक का बहिष्कार किया जा रहा है. और तो और तुर्किए जाने वाले भारतीयों ने वहां की बुकिंग भी कैंसिल कर दी है. इससे तुर्किए को टूरिज्म सेक्टर में तगड़ा झटका लगा है.

दिल्ली की जेएनयू और यूपी की कानपुर यूनिवर्सिटी ने तुर्किए की यूनिवर्सिटी के साथ समझौता भी तोड़ दिया. टर्की सेब का बहिष्कार किया जा रहा है. इतना ही तुर्किए में फिल्म शूटिंग पर रोक लगाने की मांग हो रही है. भारत के लोग वहां जाने का बॉयकॉट कर रहे हैं. भारत में ‘बॉयकॉट तुर्की’ का ट्रेंड सा चल पड़ा है. हर तरह से तुर्किए के खिलाफ विरोध की आवाज उठ रही है.

Share:

  • Gold became cheaper for the second consecutive day, know the new rates

    Thu May 15 , 2025
    New Delhi: Today the price of gold in the bullion market fell by Rs 1,800 to Rs 95,050 per 10 grams. According to the All India Bullion Association, today the price of gold fell by Rs 1,800 to Rs 94,600 per 10 grams. On Wednesday, gold closed at Rs 96,850 and Rs 96,400 per 10 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved