
डेस्क: पूरी दुनिया (World) में क्राइम का रेट (Crime Rate) बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में भारत (India) के एक शख्स (Person) को सिंगापुर (Singapore) में सजा सुनाई गई है. एक भारतीय मूल के व्यक्ति को दंगों के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद दो साल और तीन महीने की जेल (Jail) और तीन बेंत की सजा सुनाई गई है. इस व्यक्ति पर एक शख्स की हत्या करने का आरोप है. साल 2023 में इसने इस अपराध को अंजाम दिया था. इसी के बाद जांच होने के बाद अब इस शख्स के खिलाफ फैसला सुनाया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का नाम कविंद राज कन्नन (Kavindra Raj Kannan) है, जिसकी उम्र 25 साल है. कविंद ने 10 लोगों के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया था. अदालती दस्तावेजों में इन सभी लोगों को “दंगा करने वाला समूह” कहा गया. इन आरोपियों ने 20 अगस्त, 2023 को इस अपराध को अंजाम दिया था. सुबह की तड़के सिंगापुर के कॉनकॉर्ड होटल में 29 वर्षीय मोहम्मद इसरत मोहम्मद इस्माइल के खिलाफ गिरोह बनाया था. अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, दंगाई ग्रुप का हिस्सा रहे एक और भारतीय मूल के गिरोह के सदस्य असवेन पचन पिल्लई सुकुमारन ने बार-बार इसरत पर चाकू से वार किए. वो तड़पता रहा लेकिन इन हैवानों को उस पर दया नहीं आई. लगातार चाकू से वार किए जाने के बाद इसरत की मृत्यु हो गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved