img-fluid

चीन के तट पर फंसे चालक दल 23 भारतीय सदस्य 14 जनवरी को लौटेंगे स्वदेश

January 10, 2021

नई दिल्ली । चीन तट पर फंसे जहाज एमवी जगआनंद में फंसे 23 भारतीयों की स्वदेश वापसी का रास्ता साफ हो गया है। सात माह से चीन में फंसे चालक दल के सदस्य 14 जनवरी को भारत लौटेंगे।

केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि चीन में फंसे हमारे भारतीय वापस आ रहे हैं। चीन में फंसे 23 भारतीय चालक दल वाला जहाज एमवी जगआनंद जापान के चिबा की ओर रवाना हो रहा है जहां चालक दल बदला जाएगा। इसके बाद 14 जनवरी को चालक दल हवाई जहाज के माध्यम से स्वदेश वापसी करेगा। मांडविया ने कहा है कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रभावी नेतृत्व के चलते संभव हुआ है। साथ ही उन्होंने कठिन समय में चालक दल के प्रति मानवीय दृष्टिकोण दिखाने के लिए ‘ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी’ की प्रशंसा की है।

उल्लेखनीय है कि कोयला ले जा रहे मालक वाहक जहाज एमवी जगआनंद और एमवी अनास्तासिया क्रमश 13 जून और 20 सितंबर से चीनी तटों पर अटके हुए हैं। जगआनंद में 23 भारतीय और अनास्तासिया में 16 भारतीय चालकदल सदस्य के रूप में जहाज में ही अटके हुए हैं। इनके परिवार वालों ने सरकार से इस संबंध में गुहार लगाई है।

विदेश मंत्रालय इस संबंध में लगातार कहता आया है कि बीजिंग में हमारा दूतावास बार-बार चीन के विदेश मंत्रालय और स्थानीय व प्रांतीय अधिकारियों के साथ इन मामलों को उठा रहा है। इसमें अनुरोध किया जा रहा है कि जहाजों या चालक दल को डॉक और चालक दल बदलने की अनुमति दी जाए।

Share:

  • इग्नू को शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए नैक ने दिया ए प्लस प्लस ग्रेड

    Sun Jan 10 , 2021
    नई दिल्ली । राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) को ए प्लस प्लस ग्रेड दिया है। नैक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का एक स्वायत्त संस्थान है। इस ग्रेडिंग को शैक्षणिक गुणवत्ता के लिहाज से काफी अहम माना जाता है। दूरस्थ शिक्षा संस्थानों में इग्नू अव्वल इग्नू के रजिस्ट्रार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved