
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज होते ही भले तालिबान(Taliban) ने एलान किया हो कि अब वह किसी से बदला नहीं लेगा, लेकिन ऐसा हकीकत में नहीं है। तालिबानी(Talibani), हर एक उस शख्स से बदला ले रहे हैं जो अफगान सरकार (Afghan Government) के साथ थे। खबर है कि काबुल(Kabul) में अफगान मूल के एक भारतीय नागरिक का दिनदहाड़े अपहरण (Indian citizen kidnapped) कर लिया गया। माना जा रहा है कि बंदूक की नोक पर अपहरण (kidnapped) करने वाले तालिबानी ही थे। घटना के बाद भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs, Government of India) से संपर्क साधा गया है और त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved