
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने 76 नौसैन्य हेलीकॉप्टर (Military Helicopters) खरीदने के लिए सूचना का अनुरोध जारी किया है। इसके तहत 76 हेलीकॉप्टर में से 51 भारतीय नौसेना के लिए होंगे, जबकि बचे हुए 25 भारतीय तटरक्षक बल (Coast Guard) के लिए होंगे। नौसेना इन हेलीकॉप्टरों का उपयोग समुद्री खोज और बचाव, हताहतों को निकालने, संचार कार्यों और कम तीव्रता वाले समुद्री अभियानों के लिए करना चाहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved