1
नई दिल्ली। देश एवं सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल कंपनी (largest public sector oil company) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) (Indian Oil Corporation (IOC)) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए। आईओसी का पहली तिमाही में एकल शुद्ध मुनाफा तीन गुना बढ़ा (Net profit tripled) है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि अप्रैल-जून में एकल शुद्ध मुनाफा 5,941.37 करोड़ रुपये या 6.47 रुपये प्रति शेयर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,910.84 करोड़ रुपये (2.08 रुपये प्रति शेयर) था।
कंपनी का कहना है कि इनवेंट्री गेन्स और बेहतर पेट्रोकेमिकल मार्जिन की वजह से जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा तीन गुना से अधिक बढ़ गया। इस दौरान कंपनी का परिचालन से राजस्व 1,55,056 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 88,939 करोड़ रुपये रहा था।
देश की सबसे बड़ी तेल शोधक कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर 6.58 डॉलर की कमाई की, जबकि एक साल पहले सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) न्यूनतम 1.98 डॉलर प्रति बैरल था। कंपनी की परिचालन आय 74 फीसदी बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के चेयरमैन एसएम वैद्य ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में इंडियन ऑयल ने 20.325 मिलियन टन प्रॉडक्ट्स बेचे। इसमें निर्यात भी शामिल है। इस दौरान रिफाइनिंग उत्पादन 16.719 मिलियन टन रहा और पाइपलाइन नेटवर्क का उत्पादन 19.875 मिलियन टन रहा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved