वाशिंगटन (washington)। अमेरिका के शहर फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में लूट के दौरान भारतीय मूल के 66 वर्षीय पेट्रोल पंप (Petrol pump) कर्मचारी की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस इस मामले में तीन आरोपितों की तलाश कर रही है।फिलाडेल्फिया के एक टीवी की खबर के अनुसार फिलाडेल्फिया पुलिस ने गुरुवार को एक निगरानी वीडियो जारी किया, जिसमें पेट्रोल पंप कर्मी पेट्रो सिबोराम की हत्या करने वाले तीन संदिग्धों को दिखाया गया है। पुलिस को इनकी तलाश है।
इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को उम्मीद है कि कोई वीडियो में दिख रहे नकाबपोश लोगों को उनके कपड़ों से पहचान कर उसके बारे में जानकारी दे।
पुलिस के मुताबिक, नकाबपोश अपराधी पेट्रोल पंप के पिछले हिस्से में घुस गए जहां पेट्रो काम कर रहे थे। इसके बाद अपराधियों ने उनपर गोलियां चला दी। एक गोली पेट्रो की पीठ पर लगी और अपराधी कैश रजिस्टर लेकर भाग गए। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलाडेल्फिया के पुलिस कप्तान जोस मदीना ने कहा कि यह बहुत दुखद था। कर्मचारी की हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के अनुसार फिलाडेल्फिया के अनुसार, पेट्रो मूल रूप से भारत के रहने वाले थे और हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे थे। उनके परिवार में पत्नी व एक बेटा है। पड़ोसियों ने पेट्रो के बारे में बताया कि वह अपने ग्राहकों को अच्छी तरह से जानते थे और काफी मददगार थे। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved