img-fluid

भारत-पाकिस्तान के प्लेयर जब एक काउंटी टीम से खेले, ईशान किशन और मोहम्मद अब्बास का जुड़ा लिस्ट में नाम

June 27, 2025

नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया(Social media) पर इस समय ईशान किशन(ishan kishan) और पाकिस्तान(Pakistan) के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास (fast bowler mohammed abbas)के कई फोटो (Many photos)और वीडियो वायरल (Video viral)हो रहे हैं। दरअसल, यह दोनों खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में एक ही टीम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मोहम्मद अब्बास एक शानदार गेंद पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज को आउट करते हैं और विकेट के पीछे ईशान किशन कैच लपकते हैं। विकेट के बाद जब पूरी टीम जश्न मनाने के लिए इकट्ठे होती है तो अब्बास ईशान को गले भी लगाते हैं। ऐसा नहीं है कि यह पहला मौका है कि जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही काउंटी टीम से खेले हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, मगर इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनवा के चलते ईशान किशन और मोहम्मद अब्बास सुर्खियों में हैं।

ऑस्ट्रेलिया को 82 रन की बढ़त


मोहम्मद अब्बास ने बुधवार 26 जून को ईशान किशन के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर और सुर्खियां बटोरी। बता दें, दोनों खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे हैं।

ईशान किशन ने 2 मैच की छोटी सी डील के लिए करार किया है। उन्होंने पहले मैच में शानदार 87 रनों की पारी खेली, हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा। आईए एक नजर डालते हैं उन भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर जिन्होंने एक साथ एक टीम के लिए काउंटी मैच खेले-

ईशान किशन और मोहम्मद अब्बास की जोड़ी काउंटी क्रिकेट में एक ही टीम से खेलने वाली भारत-पाकिस्तान की 6ठी जोड़ी है। पहली बार 1970 में ऐसा हुआ था जब एक साथ भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी काउंटी टीम का हिस्सा थे। उस दौरान बिशन सिंह बेदी ने मुश्ताक मोहम्मद और सरफराज नवाज के साथ नॉर्थम्पटनशायर का ड्रेसिंग रूम शेयर किया था। इसके बाद 2004 में जहीर खान और अजहर महमूद, 2005 में हरभजन सिंह और अजहर महमूद/मोहम्मद अकरम और 2006 में अनिल कुंबले और अजहर महमूद/मोहम्मद अकरम (2006) एक साथ सरे के लिए खेल चुके हैं। इनके अलावा हाल ही में चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान 2022 में ससेक्स के लिए खेले थे।

Share:

  • एशिया कप में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान? BCCI ने भारत सरकार से…

    Fri Jun 27 , 2025
    डेस्क: भारत (India) की मेजबानी में एशिया कप (Asia Cup) 2025 का आयोजन सितंबर में होना है. इस टूर्नामेंट में अब केवल तीन महीने ही बाकी हैं, लेकिन इसके बावजूद इस टूर्नामेंट पर संशय के बादल छाए हुए हैं. अगर ये टूर्नामेंट (Tournament) सितंबर में नहीं होता है तो इसके बाद इसका होना मुश्किल हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved