img-fluid

भारतीय यात्री ने उड़ते विमान को बम से उड़ाने की दी धमकी, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

July 30, 2025

नई दिल्‍ली । ब्रिटेन (Britain) में रविवार को एक easyJet विमान (easyJet aircraft) को आपातकालीन लैंडिंग (emergency landing) करनी पड़ी। एक भारतीय नागरिक ने फ्लाइट के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी और “अल्लाहु अकबर” के नारे लगाए। अपनी इन हरकतों से वह यात्रियों और क्रू को डराने लगा। आरोपी की पहचान 41 वर्षीय अभय देवदास नायक के रूप में हुई है, जो लुटन में रहता है।

इस घटना के बाद आरोपी को ग्लास्गो एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया और सोमवार को उसे पैस्ले शेरिफ कोर्ट में पेश किया गया। उस पर हमला करने और विमान की सुरक्षा खतरे में डालने की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामला सोलम्न प्रक्रिया के तहत चलाया जा रहा है, जो स्कॉटलैंड में गंभीर अपराधों की सुनवाई के लिए अपनाई जाती है। आपको बता दें कि नायक ने कोई दोष स्वीकार नहीं किया और अदालत ने उसे हिरासत में भेज दिया। अब उसका अगला पेशी 5 अगस्त को होगी।


फ्लाइट रविवार सुबह 7 बजे लुटन से ग्लास्गो के लिए रवाना हुई थी। बीच रास्ते में नायक अचानक टॉयलेट से बाहर निकलकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसने कहा, “मैं फ्लाइट में बम लगाऊंगा! अमेरिका को मौत! ट्रंप को मौत! अल्लाहु अकबर!” वह महिला एयर होस्टेस को धक्का दे रहा था और काफी आक्रामक हो गया। इस हरकत से यात्रियों में दहशत फैल गई।

फ्लाइट की पंक्ति 21 में बैठे एक पुरुष यात्री ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए नायक को पकड़कर नीचे गिराया और उसे जमीन पर दबोच लिया। दो अन्य पुरुष यात्रियों ने भी मदद की। नायक की जेबों की तलाशी ली गई और बैग की जांच भी की गई। एक यात्री ने बताया कि उसके पास शरणार्थी पहचान पत्र था और वह भारतीय नागरिक लग रहा था। पूछे जाने पर उसने कहा, “मैं ट्रंप को संदेश देना चाहता था।”

फ्लाइट को ग्लास्गो एयरपोर्ट के एक दूरस्थ हिस्से में उतारा गया, जहां फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहले से मौजूद थी। नायक को हथकड़ी लगाकर उतारा गया। अब काउंटर टेररिज़्म यूनिट मामले की जांच कर रही है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फुटेज का विश्लेषण कर रही है।

एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा, “हमारे क्रू को ऐसी परिस्थितियों में तेजी से निर्णय लेने और उड़ान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। हम किसी भी स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करते।”

Share:

  • Tata Motors की बड़ी डील: इटली की मशहूर ट्रक कंपनी को 4.5 अरब डॉलर में खरीदने की तैयारी...

    Wed Jul 30 , 2025
    मुम्बई। टाटा मोटर्स (Tata Motors) इटली की मशहूर ट्रक बनाने वाली कंपनी (Famous Italian truck manufacturing company) आईवेको (Iveco) को खरीदने वाली है। यह डील करीब 4.5 अरब डॉलर (लगभग 3.9 अरब यूरो) की होगी। यह टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी। टाटा समूह की यह दूसरी सबसे बड़ी अक्विजिशन होगी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved