img-fluid

अबू धाबी में 15 जुलाई से होगा भारतीय पासपोर्ट का नवीनीकरण

July 09, 2020

नई दिल्ली । संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी स्थित भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि 15 जुलाई से भारतीय पासपोर्ट के नवीनीकरण (रिन्यूअल) पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इससे संबंधित आवेदन बीएलएस इंटरनेशनल सेंटर में 15 जुलाई से जमा किए जा सकेंगे।

दूतावास की ओर से कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण पोसपोर्ट सेवाएं रोक दी गई थीं, जिन्हें अब फिर से शुरू कर दिया गया है। दूतावास की ओर से जारी की गई एडवाईजरी में कहा गया है कि कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में हाल ही में दी गई ढील को देखते हुए पासपोर्ट सेवा पर लगे प्रतिबंध को हटाने का निर्णय लिया गया है और अब 15 जुलाई से इससे संबंधित आवेदन बीएलएस सेंटर में जमा किए जा सकते हैं।

दूतावास की ओर से यह भी कहा गया है कि वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए 17 जून को जो एडवाइजरी जारी हुई थी उसमें कहा गया था कि आवेदन जमा करते समय 12 साल से कम आयु के बच्चे, 60 वर्ष से उपर के नागरिक और गर्भवति महिलाओं और दिव्यांगों को छूट दी जाएगी। यह नियम अभी भी प्रभावी रहेगा।

दूतावास की ओर से यह भी कहा गया है कि बीएलएस सेंटर में अपना आवेदन जमा कराते समय लोगों को शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करना होगा साथ ही मास्क और ग्लव्स भी पहनकर रखने होंगे। एजेंसी/हिस

Share:

  • गैंगस्टर दुबे को ले जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन से यूपी पुलिस इंदौर रवाना

    Thu Jul 9 , 2020
    उज्जैन में कोर्ट में पेशी के बाद आज ही गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी ले जाएगी उज्जैन में लखनऊ नंबर की कार भी बरामद लखनऊ। उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में रहस्यमय तरीके से सरेंडर करने वाला यूपी के कानपुर का सबसे बड़ा गैंगस्टर एवं 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी फरार विकास दुबे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved