img-fluid

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए परिजनों को साथ नहीं ले जा पाएंगे भारतीय प्लेयर्स, सामने आई बड़ी वजह

February 13, 2025

डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम वॉर्म अप मैच नहीं खेलेगी और सीधे 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी। आगामी टूर्नामेंट के लिए भारत अपने सभी मुकाबले यूएई में दुबई के मैदान पर खेलेगा। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बड़ी खबर सामने आई है कि भारतीय प्लेयर्स परिजनों को अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। चूंकि BCCI की नई यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिए लागू हो रही है।

भारतीय टीम को बांग्लादेश के बाद चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को महामुकाबला खेलना है। इसके बाद कई ICC टूर्नामेंट में जख्म दे चुकी न्यूजीलैंड से दो मार्च को पार पाना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। लिहाजा यह दौरा तीन हफ्ते से कम समय का ही है जिसमें BCCI खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा। नई नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो हफ्ते के लिए जा सकता है।


बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि अगर कुछ बदलता है तो बात अलग है लेकिन अभी तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जा रहा। एक सीनियर खिलाड़ी ने इसके बारे में पूछा था लेकिन उसे बताया गया कि नई नीति का पालन किया जाएगा। BCCI की नीति में कहा गया है कि विदेश दौरे पर 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे (18 वर्ष से कम उम्र के) अधिकतम दो हफ्ते के लिए साथ रह सकते हैं। इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी। इससे इतर अवधि के लिए खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठाएगा।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवानी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम के हारने के बाद यह नीति अपनाई गई थी।

Share:

  • PM मोदी से मिलने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने किया पोस्ट, लिखा- Time For MAGA

    Thu Feb 13 , 2025
    डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार की शाम ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से कुछ घंटे पहले उन्होंने इस पोस्ट को शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘तीन बेहतरीन सप्ताह, शायद अब तक के सबसे अच्छे दिन, लेकिन आज सबसे बड़ा सप्ताह है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved