img-fluid

Indian Police Force Trailer: ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज, शिल्पा और सिद्धार्थ का जोरदार एक्शन

January 06, 2024

मुंबई (Mumbai)। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की एक्शन सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force ) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सीरीज से कलाकारों का लुक जारी होने के बाद मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा देते हुए हाल ही में, इसका टीजर भी रिलीज कर दिया था।

सीरीज से शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ओटीटी पर डेब्यू भी कर रहे हैं। इसके अन्य कलाकारों में विवेक ओबेरॉय और शरद केलकर हैं। रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स को एक अलग लेवल पर ले गए हैं। इसकी कहानी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर है जो एक आतंकी की तलाश कर रही है। उसके बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं।


एक्शन पैक्ड सीरीज
सिद्धार्थ, विवेक और शिल्पा की टीम है जो एक आतंकी हमले के बाद उस आतंकवादी को खोजने में जुटी है। ट्रेलर में दिल्ली के कई हिस्सों को दिखाया गया है। हर फ्रेम के साथ रहस्य और भी गहराता जाता है और आखिर में एक विस्फोट होता है। रोहित की यह कॉप यूनिवर्स एक अलग दुनिया में लेकर जाती है। ट्रेलर में शिल्पा और सिद्धार्थ का एक्शन भी देखने को मिलता है। ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन रोहित और सुश्वंथ प्रकाश ने किया है। सीरीज को रोहित ने क्रिएट किया है।

ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ’19 जनवरी से खोज शुरू होगी। भारतीय पुलिस फोर्स, नई सीरीज केवल प्राइम वीडियो पर।’ इसके कुल 7 एपिसोड हैं।

कॉप यूनिवर्स की फिल्में
रोहित के कॉप यूनिवर्स के बारे में बात करें तो 2021 में ‘सूर्यवंशी’ आई थी जो कि कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी। 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई। अन्य कलाकारों में अजय देवगन और अक्षय कुमार थे। अजय देवगन ने इसकी शुरुआत सिंघम से की। रोहित की आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ है। फिल्म के कलाकारों में दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर को भी देख पाएंगे।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई सुभाष चंद्र बोस को 'देश का बेटा' घोषित करने की मांग वाली याचिका

    Sat Jan 6 , 2024
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) को ‘देश का बेटा’ (‘Son of the country’) घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज (petition dismissed) कर दी है। याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर हैं और उनकी महानता दर्शाने के लिए कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved