img-fluid

Indian Railway ने कई ट्रेनों की आज से बढ़ाई टाइमिंग, बुकिंग हुई स्टार्ट, यहां देखें लिस्ट

May 30, 2021

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बार फिर यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों के फेरों को विस्तारित (Extended Trips) किया है। इन ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। आप यहां पर रेलवे द्वारा चलाई गई इन ट्रेनों के रूट्स और बाकी जानकारी देख सकते हैं। इस समय रेलवे द्वारा संचालित ट्रेनों के ही फेरों का विस्तार किया जा रहा है। साथ यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है। ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा यात्रा विकल्प मिल सके।

आइए देखते हैं इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट :-

1. ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल – समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन (8 फेरे)
ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल – समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन अब 1, 3, 5 और 7 जून 2021 को भी चलेगी। इसी तर्ह ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर – मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अब 3, 5, 7 और 9 जून 2021 को भी चलेगी।

2. ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर स्पेशल ट्रेन (2 फेरे)
ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन अब 4 जून 2021 को भी चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर – मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अब 7 जून 2021 को भी चलेगी।

3. ट्रेन नंबर 09011/09012 उधना – दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (2 फेरे)
ट्रेन नंबर 09011 उधना – दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन अब 31 मई 2021 को भी चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09012 दानापुर सुपरफास्ट – उधना स्पेशल ट्रेन अब 2 जून 2021 को भी चलेगी।

4. ट्रेन नंबर 09087/09088 उधना – छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (2 फेरे)
ट्रेन नंबर 09087 उधना – छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन अब 4 जून 2021 को भी चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09088 छपरा सुपरफास्ट – उधना स्पेशल ट्रेन अब 6 जून 2021 को भी चलेगी।

5. ट्रेन नंबर 09521/09522 राजकोट – समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन (8 फेरे)
ट्रेन नंबर 09521 राजकोट – समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन अब 2 जून 2021 को भी चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर – राजकोट स्पेशल ट्रेन अब 5 जून 2021 को भी चलेगी।

Share:

  • Black Fungus के बाद अब Corona के मरीजों पर एक और बीमारी का हमला, जानिए लक्षण

    Sun May 30 , 2021
    नई दिल्ली। ब्लैक फंगस के बाद अब देश में एक और फंगल अटैक ने चिंता बढ़ा दी है। ये है एस्पेरगिलिस (Aspergillosis)। ब्लैक फंगस की तरह ये भी कोरोना (Coronavirus) के मरीज़ों पर हमला कर रहा है। ये संक्रमण ऐसे मरीज़ों में हो रहा है जो या तो कोरोना पॉजिटिव हैं या फिर कोरोना से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved