
नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी के आने के साथ, भारतीय रेलवे भी समय के साथ बदल गया है जिसमें ऑनलाइन टिकट बुक करने और कैंसिल करने की एबिलिटी, ई-केटरिंग बुक करने, 24×7 टोल-फ्री कस्टमर सर्विस और बहुत कुछ शामिल है. हालांकि, रेलवे ट्रेवल को और ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए नई सर्विसेज जोड़ रहा है.
उन सर्विसेज में से एक डेस्टिनेशन अलर्ट है. यह सर्विस रात के यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले अलर्ट रहने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई है. सर्विस के एक पार्ट के रूप में, यूजर्स को उनके निर्धारित स्टेशन से 20 मिनट पहले एक एसएमएस और रिमाइंडर कॉल आ जाएगा. अपनी ट्रेन यात्रा पर डेस्टिनेशन अलर्ट कैसे सेट करें, यह जानने के लिए हमारी स्टेप बाई स्टेप गाइड को फॉलो करें. इस बात का ध्यान रखें की यह सुविधा केवल लंबी यात्रा की ट्रेन में ही उपलब्ध है और रात को 10 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए ही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved