img-fluid

Indian निशानेबाजी और तीरंदाजी दल Tokyo पैरालंपिक के लिए रवाना

August 24, 2021

नई दिल्ली। भारत (India) ने सोमवार को अपने तीसरे और एथलिटों के अबतक के सबसे बड़े दल को टोक्यो पैरालम्पिक (Tokyo Paralympics) के लिए रवाना किया। आज शाम टोक्यो के लिए रवाना हुई, इस टुकड़ी में दस निशानेबाज और पांच तीरंदाज (ten shooters and five archers) सहित 17 एथलीट शामिल हैं। इस दल में भाला फेंक खिलाड़ी रंजीत भाटी और तैराक सुयश जाधव भी थे।

टोक्यो के लिए रवाना हुए 17 सदस्यीय दल में रंजीत भाटी (एथलेटिक्स), ज्योति बाल्यान (तीरंदाजी), राकेश कुमार (तीरंदाजी), श्याम सुंदर (तीरंदाजी), स्वरूप उनहालकर (निशानेबाजी), दीपेंदर (शूटिंग), रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग), हरविंदर सिंह (तीरंदाजी), विवेक चिकारा (तीरंदाजी), सुयश जाधव (तैराकी), राहुल जाखड़ (शूटिंग), मनीष नरवाल (निशानेबाजी), सिंहराज (निशानेबाजी), सिद्धार्थ बाबू (शूटिंग), आकाश (निशानेबाजी), अवनि लेखारा (शूटिंग) और दीपक (निशानेबाजी) शामिल हैं।


टोक्यो के लिए रवाना होने से पहले, दल को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से विदा किया गया। वहीं, भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों की सुरक्षित यात्रा की कामना की।

इस महीने की शुरुआत में भारतीय दल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी बातचीत की थी। तब प्रधानमंत्री ने पैरा-एथलीटों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए आगामी पैरालिंपिक के लिए शुभकामनाएं दी थी।

उल्लेखनीय है कि भारत 54 एथलीटों के साथ टोक्यो पैरालिंपिक में अब तक के अपने सबसे बड़े दल को भेज रहा है, जो नौ खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं। टोक्यो पैरालम्पिक का मेगा इवेंट 24 अगस्त से शुरू होगा और पांच सितम्बर तक चलेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • दिल्ली हिंसा : शरजील ने कोर्ट में कहा- विरोध, चक्का जाम करना राजद्रोह के तहत नहीं आता

    Tue Aug 24 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट (Delhi’s Karkardooma Court) में सोमवार को दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) के मामले में जेल में बंद शरजील इमाम ने कहा कि विरोध करना, चक्का जाम करना राजद्रोह के तहत नहीं आता है। एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने एक और दो सितम्बर को दिल्ली पुलिस की दलीलें सुनने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved