img-fluid

भारतीय जवान ने अमेरिका में रचा इतिहास, 30 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्‍वस्‍त

May 07, 2022


नई दिल्ली: भारत के अविनाश साबले ने 5000 मीटर में बहादुर प्रसाद का 30 साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया. महाराष्ट्र के 27 साल के अविनाश ने अमेरिका के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में साउंड रनिंग ट्रैक मीट में 13:25.65 के समय के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. साबले इस रेस में 12वें स्थान पर रहे. टोक्यो ओलंपिक में 1500 मीटर का गोल्ड जीतने वाले नॉर्वे के जैकब इंगेब्रिग्त्सेन विजेता रहे. उन्होंने 13:02.03 सेकेंड में रेस पूरी की.

बहादुर प्रसाद ने 1992 में बर्मिंघम में 13:29.70 सेकेंड के समय के साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाया था, जो 30 साल तक बरकरार रहा. अविनाश फिलहाल, इंटरनेशनल इवेंट की तैयारियों के लिहाज से अमेरिका में हैं. साबले भारतीय सेना के जवान हैं और महाराष्ट्र के बीड से आते हैं.


अविनाश के नाम तीन हजार मीटर स्टीपलचेज का नेशनल रिकॉर्ड भी है. वो कई बार अपने ही 3000 मीटर स्टीपलचेज के नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं. उन्होंने मार्च में तिरुवनंतपुरम में भारतीय ग्रां प्री-2 के दौरान 8:16.21 सेकेंड के समय के साथ सातवीं बार ऐसा किया था. उन्होंने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक के दौरान 8:18.12 सेकेंड के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था. वह अमेरिका के यूजीन में 15 से 24 जुलाई तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं.

Share:

  • नीतीश सरकार के मंत्री ने लालू यादव पर कसा तंज, कहा- बेल मिली है, नहीं हुए हैं पापमुक्त

    Sat May 7 , 2022
    पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के बिहार आने की सुगबुहाट के बीच नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्र (Jivesh Mishra) ने उन पर निशाना साधा है. जीवेश मिश्र ने कहा कि लालू यादव पाप से मुक्त नहीं हुए हैं, उन्हें बेल मिली है. आज अगर लालू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved