टेक्सास । अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में भारतीय-अमेरिकी छात्र के साथ मारपीट (Indian American Student Bullied) का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक श्वेत छात्र भारतीय अमेरिकी छात्र की पिटाई करता दिख रहा है। वह उसका गला 4 मिनट तक दबाए रखता है, हालांकि यह वीडियो 11 मई का बताया जा रहा है। जिसके वायरल होने के बाद से हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले में स्कूल की कार्रवाई में भी भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया है। जिसको लेकर नाराजगी जाहिर की जा रही है। स्कूल ने गला दबाने वाले छात्र को मात्र एक दिन की सज़ा दी है, जबकि प्रताड़ित होने वाले भारतीय छात्र को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है।
पीड़ित छात्र को स्कूल ने किया सस्पेंड
नॉर्थ अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंडियन स्टूडेंट्स ने ट्वीट कर बताया कि इस घटना के बाद स्कूल ने भारतीय बच्चे को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है, जबकि उसके साथ बदसलूकी करने वाले छात्र को मात्र एक दिन के लिए ही सस्पेंड किया गया है। स्कूल के इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।
11 मई को डलास के कोपेल मिडिल स्कूल में हुई घटना
घटना 11 मई को डलास के कोपेल मिडिल स्कूल में हुई। बच्चे के क्लासमेट्स ने इस घटना का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गोरा बच्चा बेंच पर बैठे भारतीय-अमेरिकी छात्र की तरफ आता है और उसे खड़ा होने को कहता है। जब वह उसकी बात नहीं मानता है तो गोरा अमेरिकी बच्चा नाराज होकर पीछे से उसका गला दबाने लगते है। कोहनी से भी चोट पहुंचाता है और सीट से नीचे गिरा देता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved