img-fluid

अमेरिका के ओहियो में भारतीय छात्र की मौत, एक हफ्ते में हुई यह तीसरी घटना

February 02, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) में एक और भारतीय छात्र (indian students) की मौत (Death) हो गई है। इस बार घटना ओहियो के सिनसिनाटी से सामने आई है। एक सप्ताह के भीतर इस तरह का तीसरा मामला सामने आया है। हालांकि, छात्र की मृत्यु की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र की पहचान श्रेयस रेड्डी के रूप में हुई है और वह लिंडर स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले की गंभीरता से जांच की जा रही
इस बीच न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल घटना में किसी भी तरह का संदेह की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ओहियो में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से गहरा दुख हुआ।


परिवार को इस बारे में बता दिया गया
वाणिज्य दूतावास ने घटना के बारे में कोई और जानकारी दिए बिना बताया कि हम लगातार परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। भारत में बेनिगेरी के परिवार को इस बारे में बता दिया गया है। उम्मीद है कि उनके पिता के जल्द ही भारत से अमेरिका आएंगे।

एक महीने में ऐसी चौथी घटना

  • बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में पर्ड्यू विश्वविद्यालय के छात्र नील आचार्य सोमवार को मृत पाए गए थे। आचार्य रविवार से लापता थे। कुछ घंटों बाद विश्वविद्यालय परिसर में एक शव मिला और उसकी पहचान आचार्य के रूप में की गई।
  • एक अन्य मामले में हरियाणा के पंचकुला के निवासी विवेक सैनी की 16 जनवरी को जॉर्जिया के लिथोनिया में एक बेघर व्यक्ति ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। विवेक जॉर्जिया के लिथोनिया में एमबीए कर रहे थे।
  • इससे पहले एक अन्य भारतीय छात्र अकुल धवन जनवरी में इलिनोइस विश्वविद्यालय अर्बाना-शैंपेन (यूआईयूसी) के बाहर मृत पाए गए थे। 18 वर्षीय छात्र के शव के पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उनकी मृत्यु हाइपोथर्मिया से हुई।

Share:

  • Budget : बेलगाम बढ़ रही आबादी पर सरकार की नजर, अब जनसंख्या नियंत्रण के लिए बनाएगी कमेटी

    Fri Feb 2 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद केंद्र सरकार (Central government) ने हिंदुत्व और राष्ट्रवाद (Hindutva and nationalism) से जुड़ा एक और मुद्दा तलाश लिया है। बृहस्पतिवार को अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने जनसंख्या नियंत्रण (population control) और जनसांख्यिकी बदलाव पर उच्चाधिकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved