
नई दिल्ली (New Delhi) । अमेरिका (America) में एक और भारतीय छात्र (indian students) की मौत (Death) हो गई है। इस बार घटना ओहियो के सिनसिनाटी से सामने आई है। एक सप्ताह के भीतर इस तरह का तीसरा मामला सामने आया है। हालांकि, छात्र की मृत्यु की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र की पहचान श्रेयस रेड्डी के रूप में हुई है और वह लिंडर स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले की गंभीरता से जांच की जा रही
इस बीच न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल घटना में किसी भी तरह का संदेह की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ओहियो में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से गहरा दुख हुआ।
परिवार को इस बारे में बता दिया गया
वाणिज्य दूतावास ने घटना के बारे में कोई और जानकारी दिए बिना बताया कि हम लगातार परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। भारत में बेनिगेरी के परिवार को इस बारे में बता दिया गया है। उम्मीद है कि उनके पिता के जल्द ही भारत से अमेरिका आएंगे।
एक महीने में ऐसी चौथी घटना
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved