img-fluid

भारतीय टेबल टेनिस दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

March 05, 2025

नई दिल्ली। भारत के सबसे अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुके शरत कमल ने 5 मार्च को रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया। शरत कमल ने अपने संन्यास लेने के फैसले के साथ ये साफ कर दिया कि वह चेन्नई में होने वाले 26 से 30 मार्च तक विश्व टेबल टेनिस यानी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे।

शरत कमल ने टेबल टेनिस में अपना पहला इंटरनेशनल मैच चेन्नई में ही खेला था, जिसके बाद अब वह अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला चेन्नई में ही खेलेंगे। शरत ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने के साथ दिए बयान में कहा कि मैंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट चेन्नई में खेला था और आखिरी भी चेन्नई में ही खेलूंगा। यह प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा। मैंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में पदक जीते हैं। ओलंपिक पदक मैं नहीं जीत सका। उम्मीद है कि मैं आने वाली युवा प्रतिभाओं के जरिये अपना सपना पूरा कर सकूंगा।


टेबल टेनिस में शरत कमल का कमाल कॉमनवेल्थ गेम्स में देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने कुल 13 मेडल जीते हैं। शरत कमल ने साल 2022 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में जहां पुरुष सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था तो वहीं उससे पहले वह इस इवेंट में साल 2006 में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुए थे। शरत कमल कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 7 गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे हैं। शरत कमल कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा पदक जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। शरत कमल अभी 42 साल के हैं और वर्ल्ड में अभी भी भारत की तरफ से सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं।

Share:

  • Gaza को लेकर ट्रंप ने बनाई नई योजना, अरब देश के नेता भी आ गए समर्थन में

    Wed Mar 5 , 2025
    काहिरा। इजरायल-हमास युद्ध में गाजा पूरी तरह श्मशान बन चुका है। फिलहाल इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी से युद्ध विराम चल रहा है। अब इसे आगे बढ़ाने की बात हो रही है। बता दें कि गत 17 महीनों के युद्ध में हमास आतंकियों का बड़ा नुकसान हुआ है। उनके सभी प्रमुख कमांडर और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved