img-fluid

महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत संभालेंगी कमान

August 19, 2025

नई दिल्ली: वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World cup 2025) के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो चुका है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को कप्तानी दी गई है, तो वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उप कप्तान बनाया गया है. शेफाली वर्मा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी जैसी महिला प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है.

महिला चीफ सेलेक्टर ने कहा,” शेफाली ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज़ में खेली थी. ऐसा नहीं है कि वह नहीं है. हमारी नज़रें उस पर हैं. उम्मीद है कि वह और खेलेगी और अनुभव हासिल करेगी, इससे 50 ओवरों के फॉर्मेट में भारत को मदद मिलेगी.” हरमन ने कहा,” पावरप्ले में रेणुका और क्रांति हैं, स्लॉग ओवरों में श्री चरणी, दीप्ति और राधा हैं और बीच के ओवरों में स्नेह राणा हैं. हम ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते थे, हम निरंतरता चाहते थे.”


बता दें कि महिला वनडे विश्व कप 30 सितंबर से खेला जाएगा. इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत-पाक तनाव के चलते पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो शहर में खेले जाएंगे. भारत विश्व कप के अन्य सभी मुकाबलों की मेजबानी करेगा और उसकी नजरें पहली बार वैश्विक ट्रॉफी जीतने पर टिकी होंगी. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने कभी भी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है.

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी

Share:

  • CM रेखा गुप्ता नंगे पांव बाढ़ के पानी में उतरीं, पीड़ित लोगों का हाल जाना

    Tue Aug 19 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में यमुना नदी (Yamuna River) का जलस्तर (Water Level) बढ़ने और बाढ़ (Flood) की आशंका के बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने खुद हालात का जायजा लिया. आज सुबह उन्होंने यमुना बाजार इलाके का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित बस्ती में नंगे पांव उतरकर पीड़ितों से बातचीत की. मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved