
नई दिल्ली । टीम इंडिया(Team India) को एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) फाइनल(Final) के बाद 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज(West Indies) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test series) खेलनी है और फिर 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 3 मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के दौरे से बाहर हो सकते हैं। चोट के कारण इस ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
एशिया कप 2025 के सुपर 4 के आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंक सके थे और इसके बाद मैदान से बाहर चले गए थे। वे एशिया कप 2025 के फाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में नहीं खेल पाए। अब खबर है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से भी बाहर बैठेंगे। हार्दिक पांड्या को क्वाड्रिसेप्स इंजरी है। दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार, बीसीसीआई के सूत्रों ने जानकारी दी है कि हार्दिक पांड्या को 4 सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है।
हार्दिक पांड्या के चार सप्ताह अक्टूबर के आखिर में समाप्त होंगे। इस तरह 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होनी है। जिस तरह की चोट हार्दिक को लगी है। उससे एक बात तो साफ है कि वह कम से कम वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अगर वह फिट हो गए तो टी20 सीरीज में खेल सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई नहीं चाहेगी कि फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 से पहले कोई रिस्क हार्दिक पांड्या को लेकर लिया जाए, क्योंकि वह सीमित ओवरों की टीम के सबसे अहम प्लेयर हैं।
हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के फाइनल में नहीं थे तो पूरा कॉम्बिनेशन बिगड़ गया था। शिवम दुबे से शुरुआत के ओवर निकलवाए गए थे, क्योंकि दूसरा कोई पेसर प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह के अलावा नहीं था। हार्दिक पांड्या न सिर्फ एक पेसर की भूमिका निभाते हैं, बल्कि वह दमदार फील्डिंग और शानदार मैच फिनिशिंग एबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा नवंबर-दिसंबर में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे और टी20 सीरीज भी खेलनी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved