img-fluid

ढाका में भारतीय वीजा केंद्र ने ‘सीमित परिचालन’ शुरू किया

August 13, 2024

ढाका। बांग्लादेश में हुई हिंसा और तख्तापलट के बाद हालात अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होते हुए नजर आ रहे हैं। यहां भारतीय वीजा आवेदन केंद्र ने मंगलवार को ‘सीमित परिचालन’ फिर से शुरू कर दिया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में, भारतीय वीजा आवेदन केंद्र ने अपने ढाका केंद्र में सीमित परिचालन फिर शुरू करने की घोषणा की है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “आईवीएसी ढाका ने सीमित परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। पासपोर्ट के संग्रह के संबंध में व्यक्तिगत आवेदकों को संदेश भेजे जाएंगे।”


इसमें आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वो अपना पासपोर्ट लेने के लिए केवल एक टेक्स्ट संदेश प्राप्त करने के बाद ही केंद्र पर आएं। इसमें कहा गया है, “सीमित संचालन के कारण, प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है। हम आपसे इसे समझने की अपेक्षा करते हैं।”

खबर के मुताबिक, पिछले सप्ताह आईवीएसी ने हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद अस्थिर हालात के कारण देश में सभी वीजा केंद्रों को अगली सूचना तक बंद करने की घोषणा की थी। ढाका अखबार के अनुसार, मंगलवार से राष्ट्रीय आपातकालीन हॉटलाइन सेवा बहाल कर दी गई है। सोमवार से पुलिस अधिकारी विभिन्न थानों में लौट आए तथा यातायात पुलिसकर्मी भी काम पर लौट आए।

Share:

  • महाराष्ट्र में खेल करेगी लाडली बहना योजना? जानें क्यों उद्धव और पवार को हो सकती है टेंशन

    Tue Aug 13 , 2024
    मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत पूरे सूबे में मुस्लिम महिलायें लाडली बहन योजना के फॉर्म भर रही हैं। मुस्लिम महिलायें कतार में खड़ी रहकर फॉर्म भर रही है और इनका कहना है कि 1500 रुपये महीने की यह रकम उनके लिए 15 लाख रुपये के बराबर है। उन्होंने कहा कि उन्हें मौजूदा सरकार पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved