img-fluid

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पर गंभीर हमला, घूसे मारे-चाकू भी चलाया, टूटी हड्डियां

July 27, 2025

डेस्क: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न (Melbourne) में एक शॉपिंग सेंटर के बाहर भारतीय मूल (Indian Values) के 33 वर्षीय सौरभ आनंद (Saurabh Anand) पर कुछ युवकों के एक ग्रुप ने चाकू (Knife) से हमला कर दिया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सौरभ को रॉयल मेलबर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. सौरभ पर ये हमला तब हुआ जब वो अल्टोना मीडोज़ के सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर के पास शाम करीब साढ़े सात बजे फार्मेसी से दवाई लेने गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ अपने एक दोस्त से फोन कॉल पर बात कर रहे थे, तभी उन्हें कुछ हलचल लगी, लेकिन कोई आवाज उन्हें नहीं सुनाई दी. फिर उसके बाद ही अचानक से पांच लड़कों ने उनपर अटैक कर दिया.


एक युवक ने सौरभ आनंद की जेब चेक की और उन्हें तब तक घूंसे मारे गए जबतक की वो गिर नहीं गए. उसके बाद तीसरे युवक ने आकर अचानक से गले पर चाकू रख दिया. आनंद के हाथ उठाने पर चाकू ने उनकी कलाई, हाथ और हड्डी को चीर दिया. अपने साथ हुई उस घटना को याद करते हुए आनंद ने कहा कि मुझे बस ये याद है कि धागे से मेरा हाथ लटक रहा था, और दर्द हो रहा है मुझे. सर्जरी के बाद उनका बायां हाथ जोड़ दिया गया.

आनंद के हाथ पर गंभीर चोट लगी है, जिससे उनका हाथ लगभग कट गया है. इसके अलावा उनके कंधे और पीठ पर चाकू से वार किए गए हैं, रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है. हाथ की कई हड्डियां टूटी हुई हैं और सिर पर भी गहरी चोट आई है. सौरभ ने बताया कि वो अपना हाथ नहीं हिला पा रहे, उन्हें बस दर्द का एहसास हो रहा है. इस घटने में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है.

Share:

  • अचानक लिफ्ट में गर्दन फंसी, अपनी ही फैक्ट्री में कारोबारी की दर्दनाक मौत

    Sun Jul 27 , 2025
    मेरठ । यूपी के मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) के देवीनगर में शनिवार शाम माल ले जाने वाली लिफ्ट में गर्दन फंसने (Neck stuck in lift) से स्पोर्ट्स कारोबारी हरविंदर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। वह करीब 62 वर्ष के थे। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। पीड़ित परिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved