नई दिल्ली। यूएई (UAE) के अबू धाबी में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी की जिंदगी रातोंरात बदल गई है। 30 साल के संदीप कुमार (Sandeep Kumar) ने करीब 35 करोड़ की लॉटरी जीती है। इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद संदीप अब वापस भारत लौटना चाहते हैं। बुधवार को उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उनकी आवाज में खुशी साफ झलक रही थी।
यूपी के रहने वाले संदीप कुमार पिछले तीन साल से यूएई में हैं। वह दुबई ड्राईडॉक्स में तकनीशियन के रूप में काम करते हैं। उनकी पत्नी, दो भाई, बहन और पिता गांव में ही रहते हैं। पिछले कुछ समय से उनके पिता की तबीयत बिगड़ती जा रही थी जिसे लेकर वह चिंतित थे। लॉटरी जीतने के बाद संदीप को हिम्मत मिली है। अब भारत लौटकर परिवार के साथ रहना चाहते हैं। इसके साथ ही वह खुद का बिजनेस करने का भी प्लान बना रहे हैं।
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए संदीप कुमार प्रसाद की आवाज में खुशी साफ झलक रही थी। गल्फ न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, संदीप ने कहा, “ज़िंदगी में पहली बार इतनी खुशी है। अब वह वापस भारत लौटना चाहते हूं और परिवार के साथ रहूंगा। इसके अलावा जीती रकम से बिजनेस शुरू करूंगा।”
संदीप को जीती राशि के मिलेगा 750,000 दिरहम
दरअसल संदीप ने 19 लोगों के साथ मिलकर अबू धाबी बिग टिकट जैकपॉट का टिकट लिया था। इसलिए उनकी जीती राशि 20 लोगों में बंटेगी। यानि संदीप को 750,000 दिरहम (1 करोड़ 80 लाख रुपये) मिलेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved