img-fluid

कुवैत में तेल के कुओं से लेकर हेल्थ सेक्टर तक है भारतीय लोगों का दबदबा

December 21, 2024

नई दिल्‍ली। भारत के कोई प्रधानमंत्री 43 साल बाद कुवैत दौरे पर जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत दौरे पर जाएंगे, जहां उनका सेरेमोनियल स्वागत होगा. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के कुवैत दौरे को लेकर कहा है कि, कुवैत के अमीर, महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की यात्रा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि चार दशकों से ज्यादा समय के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है, इसी वजह से यह काफी अहमियत रखती है.



भारत के प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा बेशक इतने सालों के बाद हो रहा हो लेकिन दोनों देशों के बीच आपसी तालमेल हमेशा से अच्छा रहा है. भारत और कुवैत के बीच कई तरह की चीजों में साझेदारी है. काफी संख्या में भारतीय कामगार भी कुवैत में बसे हुए है. आलम कुछ ऐसा है कि भारतीय कामगार कुवैत से लौट आएं तो वहां की आम व्यवस्थाएं चरमरा सकती है.

कुवैत में भारतीय प्रवासी समुदाय
कुवैत में भारतीय प्रवासी समुदाय की संख्या लगभग 10 लाख है और यह सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है.भारतीय समुदाय कुवैत के औद्योगिक, इलेक्ट्रॉनिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग फील्ड में व्हाइट कॉलर जैसे प्रोग्रेसिव जॉब सेक्टर में है. कुवैत की हेल्थ मिनिस्ट्री और मेडिकल फील्ड में भी, भारतीय डॉक्टर और पैरामेडिक्स काम कर रहे हैं. हालांकि, कुवैत में अवैध तरीकों से रह रहे भारतीयों की भी एक बड़ी संख्या है. ये वहां लो बजट जॉब में हैं.

Share:

  • MP: जबलपुर में शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर झूमते दिखी 10वीं का छात्रा, मचाया उत्पात

    Sat Dec 21 , 2024
    जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के पनागर स्थित सीएम राइस स्कूल सिगौद (CM Rice School Sigaud) में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा (Minor student) का वीडियो सामने आया है। वीडियो में छात्रा शराब के नशे (Student drunk) में धुत होकर बीच सड़क पर घूम रही है। कुछ ही देर बाद छात्रा ने शराब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved