img-fluid

ट्रंप की टीम में भारतीयों का जलवा, व्हाइट हाउस में इस शख्स की एंट्री

January 25, 2025

डेस्क: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के कई लोगों पर भरोसा जताया है. वहीं इस बीच ट्रंप ने भारतीय मूल के एक और शख्स को अपनी टीम में शामिल किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय-अमेरिकी पूर्व पत्रकार कुश देसाई अपना डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त किया है. व्हाइट हाउस ने इसकी घोषणा की है.

देसाई इससे पहले रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के लिए डिप्टी कम्युनिकेशन डायरेक्टर और आयोवा रिपब्लिकन पार्टी के कम्युनिकेशन डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे. वह रिपब्लिकन नेशनल कमेटी में डिप्टी बैटलग्राउंड स्टेट्स और पेंसिल्वेनिया कम्युनिकेशंस डायरेक्टर भी थे.


इस पद पर रहते हुए उन्होंने खास तौर पर पेंसिल्वेनिया में प्रमुख बैटलग्राउंड स्टेट्स में मैसेजिंग और नैरेटिव सेट करने में अहम भूमिका निभाई. ट्रंप ने सभी सात बैटलग्राउंड स्टेट्स में जीत हासिल की.

इससे पहले ट्रंप ने स्टीवन चेउंग को अपना सचिव और व्हाइट हाउस का कम्युनिकेशंस डायरेक्टर नियुक्त किया था. इसके अलावा कैरोलिन लेविट की नियुक्ति सचिव और प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर की थी. व्हाइट हाउस कम्युनिकेशंस ऑफिस की देखरेख व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और कैबिनेट सचिव टेलर बुडोविच करेंगे.

Share:

  • सुभाष मार्ग की कई अटाला दुकानों से फिर जब्त हुई प्लास्टिक बोतलें और सामान, बनाए चालान

    Sat Jan 25 , 2025
    आनंद बाजार में गंदगी फैलाने पर डोमिनोज पिज्जा की दुकान कर दी सील, वाइन शॉप पर भी जुर्माना इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) द्वारा शहर के सभी अटाला दुकान संचालकों (Atala shops) को चेतावनी (Warning) दी गई है कि प्लास्टिक की बोतल (Plastic bottles) और प्लास्टिक व कागज बक्से नहीं खरीदें, मगर उसके बावजूद कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved