
डेस्क: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के कई लोगों पर भरोसा जताया है. वहीं इस बीच ट्रंप ने भारतीय मूल के एक और शख्स को अपनी टीम में शामिल किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय-अमेरिकी पूर्व पत्रकार कुश देसाई अपना डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त किया है. व्हाइट हाउस ने इसकी घोषणा की है.
देसाई इससे पहले रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के लिए डिप्टी कम्युनिकेशन डायरेक्टर और आयोवा रिपब्लिकन पार्टी के कम्युनिकेशन डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे. वह रिपब्लिकन नेशनल कमेटी में डिप्टी बैटलग्राउंड स्टेट्स और पेंसिल्वेनिया कम्युनिकेशंस डायरेक्टर भी थे.
इस पद पर रहते हुए उन्होंने खास तौर पर पेंसिल्वेनिया में प्रमुख बैटलग्राउंड स्टेट्स में मैसेजिंग और नैरेटिव सेट करने में अहम भूमिका निभाई. ट्रंप ने सभी सात बैटलग्राउंड स्टेट्स में जीत हासिल की.
इससे पहले ट्रंप ने स्टीवन चेउंग को अपना सचिव और व्हाइट हाउस का कम्युनिकेशंस डायरेक्टर नियुक्त किया था. इसके अलावा कैरोलिन लेविट की नियुक्ति सचिव और प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर की थी. व्हाइट हाउस कम्युनिकेशंस ऑफिस की देखरेख व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और कैबिनेट सचिव टेलर बुडोविच करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved