मुंबई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Haniya Aamir) ने भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले की निंदा की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Opareshan Sindoor) किया है जिसमें पाकिस्तान में देर रात पाकिस्तान में बैक-टू-बैक स्ट्राइक किया गया। पाकिस्तान में हुए हमले की तस्वीरें और क्लिप अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाते हुए हानिया आमिर ने भारत को ‘कायर’ बताया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
HANIA AAMIR POSTED THESE STORIES REACTING TO TWEETS ABOUT #OperationSindoor
The post she shared compared India to Israel in multiple slides
She also eneded her message with “WE SEE YOU” in a threatening tone#IndiaPakistanWar #IndiaPakistan pic.twitter.com/2HbIs95Ol7
— INNOCENT EVIL ⁶𓅓 (@raju_innocentev) May 6, 2025
हानिया आमिर ने लिखा- कायराना, शर्मनाक
हानिया आमिर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “आप इस तरह किसी की हिफाजत नहीं करते हैं। साफ और सीधे शब्दों में यह निर्दयता है। आप मासूम लोगों पर बम गिराकर इसे रणनीति नहीं बता सकते हैं। यह ताकत नहीं है। यह शर्मनाक है। यह कायरता है। और हम आपको देख रहे हैं।” हानिया आमिर ने लिखा अल्लाह हमारे देश को बचाए यह वाकई में बहुत कायराना है। बता दें कि पिछले दिनों भारत की तरफ से कई पाकिस्तान सेलेब्रिटीज के अकाउंट को इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया था। जिसके बाद कई सेलेब्स ने इस बारे गुस्सा जाहिर किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved