
नई दिल्ली: क्या ऑस्ट्रेलिया, क्या इंग्लैंड और अब क्या साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) में टीम इंडिया के सामने हर कोई फेल हो गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी (Rohit Sharma’s captaincy) में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए हर टीम को रौंद रही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल (semi final) से पहले अपनी आखिरी बड़ी चुनौती को भी बेहद आसानी से पार कर लिया. कोलकाता में रविवार 5 नवंबर को हुए मुकाबले में विराट कोहली के ऐतिहासिक 49वें शतक के बाद रवींद्र जडेजा की घातक स्पिन के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान पक्का कर लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved