img-fluid

भारत का इंजीनियरिंग सामान का निर्यात जून में 52.4 प्रतिशत बढ़ा

July 17, 2021

 

नई दिल्ली। भारत (India) का साल-दर-साल इंजीनियरिंग सामान का निर्यात जून 2021 के दौरान 52.4 प्रतिशत बढ़ा है। इसी तरह, पिछले महीने इस सेगमेंट के निर्यात में जून 2019 के स्तर की तुलना में 41.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इंजीनियरिंग निर्यात (engineering exports), जो जून 2019 में बढ़कर 6.27 अरब डॉलर और जून 2020 में 5.84 अरब डॉलर हो गया था, वह जून 2021 में बढ़कर 8.90 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अप्रैल-जून 2021-22 के दौरान संचयी इंजीनियरिंग निर्यात (engineering exports) में अप्रैल-जून 2020-21 की तुलना में 82 प्रतिशत की भारी वृद्धि और अप्रैल-जून 2019-20 की अपेक्षा 24.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।बयान के अनुसार, अप्रैल-जून 2021 के दौरान अप्रैल-जून 2019 के दौरान किए गए निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करने वाले पैनल तांबे और उत्पाद, लोहा और इस्पात, जस्ता और उत्पाद रहे हैं। इसके अलावा एल्यूमीनियम और उत्पाद, टिन और उत्पाद, दो और तिपहिया वाहन, सीसा और उत्पाद के अलावा ऑटो कंपोनेंट्स या पुर्जे भी इसमें शामिल रहे हैं।

बयान के अनुसार, ऑटोमोबाइल (automobile) क्षेत्र ने चालू वर्ष की पहली तिमाही में 2019-2020 की समान अवधि की तुलना में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसके साथ ही 2020-21 की पहली तिमाही के संदर्भ में, इस क्षेत्र में चालू वर्ष में निर्यात में 195 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है।बयान में यह भी कहा गया है कि यह मुख्य रूप से दो और तिपहिया वाहनों, मोटर वाहनों या कारों (Cars) और ऑटो कंपोनेंट्स (auto components) और पार्ट्स के निर्यात में तेज उछाल के कारण है।

Share:

  • यौन संबंध बनाए बगैर भी किया गया यौन उत्पीड़न बलात्कार है : हाईकोर्ट

    Sat Jul 17 , 2021
    मुंबई । बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने बलात्कार (rape) के जुर्म में 33 वर्षीय व्यक्ति की सजा को बरकरार रखते हुए एक बड़ी टिप्पणी की और कहा कि यौन संबंध बनाए बगैर भी किया गया यौन उत्पीड़न (sexual harrasment) भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत बलात्कार की परिभाषा के तहत आता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved