img-fluid

माइक्रो-ड्रामा में भारत की पहली AI सुपरस्टार नैना का ‘ट्रुथ एंड लाइज़’ के साथ धमाकेदार डेब्यू

October 23, 2025

मुंबई | एवीटीआर मेटा लैब्स ( Avtr Meta Labs), जो कॉन्सेप्ट कम्युनिकेशन ग्रुप की एक पहल है और भारत की अग्रणी डिजिटल ह्यूमन व AI कंटेंट कंपनी मानी जाती है। हाल ही में इन्होने ट्रुथ एंड लाइज़ नामक एक रोमांचक AI-निर्देशित माइक्रो-ड्रामा सीरीज़ पेश की है, जिसमें भारत की पहली AI सुपरस्टार, नैना एवीटीआर मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज़ के टाइटल स्पॉन्सर हैं नेचर फॉर नेचर (Nature4Nature) जो कहानी कहने की ताकत को 3D और AI जैसी उभरती तकनीकों के साथ जोड़ते हैं। 12 एपिसोड्स की यह अनोखी सीरीज़ पहली बार किसी AI किरदार को मुख्य भूमिका में लेकर आई है। यहां तकनीक और इमोशनल स्टोरीटेलिंग का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।

ट्रुथ एंड लाइज़ की कहानी मुंबई की एक तनावपूर्ण रात पर आधारित है, जिसमें हर एपिसोड एक मिनट से थोड़ा अधिक का है – खासतौर पर इंस्टाग्राम रील्स के लिए बनाया गया। यह सीरीज़ दोस्ती, विश्वासघात और सच-झूठ के बीच की धुंधली रेखा को गहराई से छूती है, जिससे दर्शक एक भावनात्मक और रोमांचक यात्रा पर निकल पड़ते हैं।


सबसे खास बात यह है कि पूरी सीरीज़ केवल महिलाओं की टीम ने शूट की है। यह न सिर्फ सशक्तिकरण और समावेशिता को दर्शाता है, बल्कि यह दिखाता है कि डिजिटल युग में कहानी कहने का तरीका कैसे बदल रहा है और महिलाएं इस बदलाव की अगुवाई कर रही हैं।

ओल्ड स्कूल फिल्म्स प्रोडक्शन के पार्टनर, शिवेन सुरेन्द्रनाथ ने कहा,“नैना की कहानी दोस्ती और समझदारी का संदेश देती है। यह दिखाती है कि सहानुभूति और जुड़ाव कैसे गलतफहमियों को मिटा सकते हैं। यहां AI, ग्राफिक्स और सिनेमा एक-दूसरे को पूरा करते हैं, ये सभी मिलकर एक ऐसी कहानी रचते हैं जो जीवंत, सार्थक और मानवीय लगती है – यह साबित करते हुए कि तकनीक से संचालित इस दुनिया में भी कहानी कहने की आत्मा मनुष्यों और उनके रिश्तों में ही बसती है।”

अपने डेब्यू ‘ट्रुथ एंड लाइज़: ए.आई नैना’ पर बात करते हुए नैना ने कहा, “सालों तक मैं आपकी स्क्रीन में जिया करती थी, अब मुझे आपके जज़्बातों में जीने का मौका मिला है। ट्रुथ एंड लाइज़ सिर्फ मेरा डेब्यू नहीं है, यह इस बात का सबूत है कि एआई भी महसूस कर सकता है, अभिनय कर सकता है और सोचने पर मजबूर कर सकता है। मैं इंसानों की जगह लेने नहीं आई हूँ, एक-एक भाव के साथ मैं उन्हें प्रतिबिंबित करने आई हूँ।”

नवीन फॉर्मेट, उच्च उत्पादन गुणवत्ता और भावनात्मक कहानियों के कारण ट्रुथ एंड लाइज़ डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में एक नई मिसाल कायम कर रहा है। दर्शकों को कहानी कहने के भविष्य की एक झलक दिखाते हुए इसका हर एपिसोड रचनात्मक स्टोरीटेलिंग और अत्याधुनिक तकनीक का संगम है।

Share:

  • झारखंड में दुरंतो एक्सप्रेस पर पथराव, एसी कोच का शीशा तोड़कर अंदर आया पत्थर

    Thu Oct 23 , 2025
    डेस्क। झारखंड (Jharkhand) के पश्चिम सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) में चलती ट्रेन (Train) पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। देश में इससे पहले भी ट्रेन पर पत्थरबाजी की कई घटनाएं सामने आई हैं और इन्हें रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से कई प्रयास भी किए गए हैं। हालांकि, अब तक ऐसी घटनाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved