
डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर अहम जानकारी सामने आयी है. टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकती है. यह मैच 20 फरवरी को आयोजित हो सकता है. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और तीसरा न्यूजीलैंड के खिलाफ हो सकता है. वेन्यू अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है. लेकिन यह श्रीलंका का कोलंबो या यूएई का दुबई हो सकता है. इस पर अभी आधिकारिक जानकारी आना बाकी है.
स्पोर्टज के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जा सकता है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकती है, जो कि 20 फरवरी को आयोजित हो सकता है. वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को मुकाबला आयोजित हो सकता है. टीम इंडिया को पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ एक ग्रुप में रखा जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दो ग्रुप बनेंगे. इसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को एक ग्रुप में रखा जा सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को एक टीम में रखा जा सकता है. अफगानिस्तान ने बीते कई महीनों से परफॉर्मेंस में काफी सुधार किया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान समेत कई बड़ी टीमों को मात दी है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल को अप्रूव कर दिया गया है. लिहाजा भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी. टीम इंडिया के वेन्यू पर अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन यह कोलंबो या दुबई में से एक हो सकता है. इन दोनों में से ही किसी एक शहर को चुनने की संभावना है. दुबई पाकिस्तान से नजदीक हो. वहीं कोलंबो भी बहुत ज्यादा दूर नहीं है. लिहाजा इसी में से कोई एक जगह अप्रूव हो सकती है.
ऐसा हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शेड्यूल –
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved