img-fluid

सुपर ओवर में टूटा भारतीय टीम का दिल, बांग्लादेश राइजिंग स्टार्स एशिया कप के फाइनल में

November 21, 2025

नई दिल्ली: एसीसी मेन्स एशिया कप (ACC Men’s Asia Cup) राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार (21 नवंबर) को भारत-ए का सामना बांग्लादेश-ए से हुआ. दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने जीत हासिल की. बांग्लादेश-ए का फाइनल में सामना श्रीलंका-ए/पाकिस्तान शाहीन्स से होगा. श्रीलंका-ए और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है.

मुकाबले में भारत और बांग्लादेश दोनों ने एक समान स्कोर (194/6) बनाए. इसके चलते मैच सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में भारत ने कोई रन नहीं बनाया और उसके दोनों विकेट गिर गए. सुपर ओवर में भारत की ओर से जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह बैटिंग करने उतरे, जो हैरान करने वाला था क्योंकि वैभव सूर्यवंशी फॉर्म में चल रहे थे.

सुपर ओवर में रिपन मोंडोल की पहली बॉल पर जितेश शर्मा बोल्ड हो गए. फिर आशुतोष शर्मा अगली गेंद पर कैच आउट हो गए. यानी बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 1 रन बनाने थे. सुयश शर्मा ने भारत की ओर से सुपर ओवर में पहली गेंद पर यासिर अली का विकेट लिया, लेकिन दूसरी गेंद उन्होंने वाइड फेंक दी और बांग्लादेश जीत गया.


रनचेज में भारतीय टीम की शुरुआत तूफानी रही. वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य के बीच 3.4 ओवरों में 53 रनों की साझेदारी हुई. वैभव 15 बॉल पर 38 रन बनाकर आउट हुए. वैभव ने अपनी पारी में चार छक्के और 2 चौके लगाए. नमन धीर ने निराश किया और वो केवल 7 रन जोड़ सके. प्रियांश की बात करें तो उन्होंने 23 बॉल पर 44 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और चार छक्के शामिल रहे.

फिर जितेश शर्मा (33 रन) और नेहाल वढेरा (नाबाद 32 रनः की इनिंग्स ने मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया. आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए चार रन बनाने थे, लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग के चलते भारतीय खिलाड़ियों नेहाल वढेरा और हर्ष दुबे ने 3 रन दौड़ लिए.

विकेट पतन: 1-53 (वैभव सूर्यवंशी, 3.4 ओवर), 2-66 (नमन धीर, 6.2 ओवर), 3-98 (प्रियांश आर्य, 9.3 ओवर), 4-150 (जितेश शर्मा, 14.6 ओवर ), 5-176 (रमनदीप सिंह, 18.3 ओवर), 6-191 (आशुतोष शर्मा, 19.5 ओवर)

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश-ए ने 6 विकेट पर 194 रन बनाए. ओपनर हबीबुर रहमान सोहन ने 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 46 बॉल पर 65 रनों का योगदान दिया. वहीं एसएम मेहरोब ने महज 18 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. आखिरी दो ओवरों में बांग्लादेशी टीम ने 50 रन जोड़े. भारत-ए के लिए गुरजापनीत सिंह ने दो विकेट चटकाए. रमनदीप सिंह, नमन धीर, सुयश शर्मा और हर्ष दुबे को एक-एक विकेट मिला.

विकेट पतन: 1-43 (जीशान आलम, 4.2 ओवर), 2-76 (जवाद अबरार, 9.2 ओवर), 3-108 (अकबर अली, 12.5 ओवर), 4-119 (अबू हिदर, 14.4 ओवर), 5-126 (हबीबुर रहमान सोहन, 15.4 ओवर), 6-130 (महिदुल इस्लाम अंकोन, 16.2 ओवर)

भारत ए की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, नेहाल वढेरा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, गुरजापनीत सिंह और सुयश शर्मा.

बांग्लादेश-ए की प्लेइंग इलेवन: हबीबुर रहमान सोहन, जीशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेटकीपर/कप्तान), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, एसएम मेहरोब, अबू हिदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल.

एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारतीय टीम को ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान शाहीन्स के साथ ग्रुप-बी में रखा गया था. वहीं ग्रुप-ए में बांग्लादेश-ए, अफगानिस्तान-ए, हॉन्ग कॉन्ग और श्रीलंका-ए को रखा गया. ग्रुप-ए से श्रीलंका-ए और बांग्लादेश-ए ने अंतिम-चार में जगह बनाई है. वहीं ग्रुप-ए से पाकिस्तान शाहीन्स और भारत-ए ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

भारतीय टीम ग्रुप-बी की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रही थी. भारत-ए ने पहले मुकाबले में यूएई को 148 रनों से पराजित किया था. फिर उसे पाकिस्तान शाहीन्स ने 8 विकेट से हरा दिया. अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत-ए ने ओमान को 6 विकेट से परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 23 नवंबर (रविवार) को खेला जाना है.

भारत -ए का फुल स्क्वॉड: वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, हर्ष दुबे, नेहाल वढेरा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक और अभिषेक पोरेल.

बांग्लादेश-ए का स्क्वॉड: हबीबुर रहमान सोहन, जीशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेटकीपर/कप्तान), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, एसएम मेहरोब, अबू हिदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल, अरिफुल इस्लाम, तोफेल अहमद, शादीन इस्लाम और मृत्युंजय चौधरी.

Share:

  • श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत और ओरी से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस, ड्रग्स केस में शामिल है नाम

    Fri Nov 21 , 2025
    नई दिल्ली: नवंबर की शुरुआत में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एंटी-नारकोटिक्स सेल (Anti-Narcotics Cell) ने एक बड़े ड्रग स्कैंडल (Drug scandal) का खुलासा किया है. इस मामले में काफी हैरान करने वाले खुलासे किए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि इस केस में फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारों का नाम शामिल है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved