img-fluid

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से शहबाज शरीफ की उड़ी नींद! दी युद्ध की धमकी

May 07, 2025

इस्लामाबाद। पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) का बदला लेते हुए भारत ने आतंकियों के आका पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में एक साथ 9 आतंकवादी ठिकानों पर मंगवार देर रात बम बरसा दिए। भारत के एयरस्ट्राइक (Airstrike) के समय सोते रहे पाकिस्तान की नींद बम धमाकों से टूटी और पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री ने युद्ध की गीदरभभकी दी है।

हमले के कुछ घंटे बाद शहबाज शरीफ ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में जहां एयर स्ट्राइक की बात कबूली तो भारत को चालाक भी माना। शरीफ ने एक्स पर उर्दू में लिखा, ‘चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायराना हमले किए हैं। पाकिस्तान को भारत द्वारा थोपे गए इस युद्ध कृत्य का पुरजोर जवाब देने का पूरा अधिकार है और उसे पुरजोर जवाब दिया जा रहा है। पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना ऊंची है। पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है। हम दुश्मन को उसके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।’



22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों और उनके मददगारों को सख्त संदेश दे दिया था। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के झंझारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दुनिया को संदेश देते हुए कहा था कि भारत आतंकवादियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा देगा। तब से ही इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि भारत सीमा पार मौजूद आतंकवादियों को उनके किए की सजा दे सकता है।

पाकिस्तान तब से ही पूरी तरह तैयार होने की बात कह रहा था। हालांकि, जब भारत ने आतंकवादियों पर बम बरसाए तो पाकिस्तान की पोल खुल गई। भारत के ऐक्शन की पड़ोसी मुल्क को भनक तक नहीं लगी। हमले के कम से कम दो घंटे बाद शहबाज शरीफ का कबूलनामा आया।

Share:

  • दुबई से लौटे बीमार व्‍यक्ति के 6 में से 5 नमूनों में मिला मंकीपॉक्स का संक्रमण, एनआईवी ने की पुष्टि

    Wed May 7 , 2025
    गोरखपुर । बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) में भर्ती मरीज (admitted patients) में मंकीपॉक्स संक्रमण (monkeypox infection) खत्म नहीं हुआ है। सऊदी अरब के दुबई स्थित संस्थान ने बीते 26 अप्रैल को उसके संक्रमण की रिपोर्ट जारी की थी। अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे की जांच में भी मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved