img-fluid

भारत का पिनाका रॉकेट बनेगा दुश्मनों का काल, रॉकेट का पहला परीक्षण सफल

December 30, 2025

नई दिल्ली । भारत ने ओडिशा के चांदीपुर (Odisha – Chandipur) में एक और इतिहास रच दिया है। यहां एकीकृत परीक्षण रेंज में 120 किलोमीटर दूरी की रेंज वाले पिनाका रॉकेट (Pinaka rocket) का सफल परीक्षण हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिनाका श्रेणी में लंबी दूरी के निर्देशित रॉकेट का पहला परीक्षण सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और इसने लक्ष्य को सटीकता के साथ भेद दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस खास उपलब्धि पर डीआरडीओ और वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी और इसे गेम चेंजर बताया है।



क्या बोले रक्षा मंत्री
मंत्रालय ने कहा कि ‘पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट’ (एलआरजीआर 120) का पहला परीक्षण आज चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एलआरजीआर ने सटीकता के साथ लक्ष्य भेदन किया। अधिकारियों ने बताया कि एलआरजीआर को सेवा में मौजूद ‘पिनाका लॉन्चर’ से दागा गया, जिससे इसकी बहुआयामी विशेषता का प्रदर्शन हुआ। साथ ही एक ही ‘लॉन्चर’ से अलग-अलग दूरी के पिनाका संस्करण को दागने की क्षमता साबित हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के निर्देशित रॉकेटों के सफल डिजाइन और विकास से सशस्त्र बलों की क्षमताओं में वृद्धि होगी। सिंह ने इसे बाजी पलटने वाला करार दिया।

इसलिए है गेम चेंजर
पिनाका रॉकेट के सेना में शामिल होने से देश की सटीक और लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता में ऐतिहासिक बढ़ोतरी होगी। अब तक पिनाका रॉकेट सिस्टम 40 से 75 किलोमीटर की रेंज तक सीमित था। अब 120 किलोमीटर की नई मारक क्षमता से भारत को एलएसी और एलओसी पर निर्णायक बढ़त मिलेगी। यह रॉकेट दुश्मन के सुरक्षित माने जाने वाले बंकरों, निगरानी रडार, कमांड सेंटर और अहम सैन्य ठिकानों को दूर बैठे ही तबाह करने में सक्षम है। इससे युद्ध की स्थिति में भारतीय सेना को बिना सीमा पार किए गहरा प्रहार करने की ताकत मिलेगी।

Share:

  • नए साल में BSF जवानों को मिलेगी नई तकनीकी फीचर्स वाली वर्दी

    Tue Dec 30 , 2025
    नई दिल्‍ली। बीएसएफ (BSF) अधिकारियों के अनुसार, नए साल के मौके पर घुसपैठ की कोशिशें बढ़ने की आशंका को देखते हुए LoC पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है। पिछले कई वर्षों में आतंकी संगठन बर्फबारी (snowfall) का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश करते रहे हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved