नई दिल्ली । भारत ने ओडिशा के चांदीपुर (Odisha – Chandipur) में एक और इतिहास रच दिया है। यहां एकीकृत परीक्षण रेंज में 120 किलोमीटर दूरी की रेंज वाले पिनाका रॉकेट (Pinaka rocket) का सफल परीक्षण हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिनाका श्रेणी में लंबी दूरी के निर्देशित रॉकेट का पहला परीक्षण सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और इसने लक्ष्य को सटीकता के साथ भेद दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस खास उपलब्धि पर डीआरडीओ और वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी और इसे गेम चेंजर बताया है।
इसलिए है गेम चेंजर
पिनाका रॉकेट के सेना में शामिल होने से देश की सटीक और लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता में ऐतिहासिक बढ़ोतरी होगी। अब तक पिनाका रॉकेट सिस्टम 40 से 75 किलोमीटर की रेंज तक सीमित था। अब 120 किलोमीटर की नई मारक क्षमता से भारत को एलएसी और एलओसी पर निर्णायक बढ़त मिलेगी। यह रॉकेट दुश्मन के सुरक्षित माने जाने वाले बंकरों, निगरानी रडार, कमांड सेंटर और अहम सैन्य ठिकानों को दूर बैठे ही तबाह करने में सक्षम है। इससे युद्ध की स्थिति में भारतीय सेना को बिना सीमा पार किए गहरा प्रहार करने की ताकत मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved